Breaking News

Who * पहचानें एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के भोपाल संभागीय अध्यक्ष को*।

  • *Who * पहचानें एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के भोपाल संभागीय अध्यक्ष को*।
    भोपाल , श्री रमेश जोशी जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए भोपाल बैठक के लिए उनके द्वारा रुपए 1000 फोन पे किया गया है। श्री रमेश जोशी जी की नियुक्ति के पूर्व की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है। राजधानी और भोपाल संभाग में एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन को ताकतवर बनानें के लिए बदलाव किया गया है क्योंकि पत्रकारों के हित में लिए जाने वाले कार्य के लिए राजधानी की टीम ताकतबार होनी चाहिए। संभाग स्तरीय टीम में और नियुक्तियां की जाना है, यूनियन के लिए तन मन धन और समय देने वाले मित्रों को स्थान दिया जाना है।
    *श्री रमेश जोशी भोपाल संभाग के अध्यक्ष का मोबाइल नंवर 997700 1195 पर बधाई दी जा सकती है।*
    राधावल्लभ शारदा
    प्रांतीय अध्यक्ष
    एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय भोपाल
    श्रम विभाग में पंजीकृत , पंजीयन नंबर 6371 है।श्रम विभाग में पंजीकृत यूनियन को पत्रकारों से संबंधित कानूनी कार्रवाई का अधिकार है

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …