- *Who * पहचानें एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक के लिए किसने सहमति व्यक्त की* *।
भोपाल , श्री नितिन गुप्ता को कल ही भोपाल जिला इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यूनियन के प्रांतीय कार्यालय में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नरेश वाथम ने प्रांतीय पदाधिकारियों, संभागीय अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष महासचिव की बैठक रखनें की चर्चा कर रहे थे, मैंने श्री नरेश वाथम जी को जानकारी दी कि लगता है पदाधिकारियों में बैठक को लेकर कोई उत्साह नहीं है क्योंकि कुछ ही पदाधिकारियों ने स्वीकृति के साथ रुपए 1000 दिये है, भोपाल में बैठक करने पर खर्च बहुत होता है, पिछले समय भोपाल में प्रांतीय सम्मेलन रखा गया था तब सिर्फ भवन का किराया रुपये 35 हजार लगा था शेष खर्च अलग से था , इस चर्चा को नव नियुक्त भोपाल जिला इकाई के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने भी सुना था , थोड़े समय बाद श्री नरेश बाथम जी एवं नितिन गुप्ता जी अपने अपने काम से चले गए ,आज मैंने समयानुसार वाट्स अप देखा तो पाया कि श्री नितिन गुप्ता ने रुपए 1000 फोन पे किया है , मैं समझ गया कि उनके द्वारा रुपए 1000 जो दिये है बह प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए है श्री नितिन गुप्ता ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए भोपाल बैठक के लिए रुपए 1000 फोन पे किया गया है।
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय भोपाल
श्रम विभाग में पंजीकृत , पंजीयन नंबर 6371 है।श्रम विभाग में पंजीकृत यूनियन को पत्रकारों से संबंधित कानूनी कार्रवाई का अधिकार है ।