Breaking News

Bharat* *के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा, अरविंद केजरीवाल का महाघोटाला के साथ पढ़े विश्व का पहला आश्चर्य भी*।

*Bharat* *के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा, अरविंद केजरीवाल का महाघोटाला के साथ पढ़े विश्व का पहला आश्चर्य भी*।
भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा और एजेंसी का काम तथ्यों के साथ भ्रष्टाचारीयों पर कार्यवाही परंतु मध्यप्रदेश में नौकरशाही के चलते भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा सके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा। एक न्यायाधीश की टिप्पणी गरीब के लिए नहीं है न्याय पाना लोकसभा चुनाव 2024 में क्या होगा अभी कहना तर्कसंगत नहीं है एन डी ए का नारा 400 पार तो बिखरे हुए गठबंधन का नारा मोदी रोको ही प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनल में सबसे ज्यादा देखने और सुनने में मिल रहा है ताजा मामला केजरीवाल और आम आदमी पार्टी , मैं एक बात यह नहीं समझ पा रहा हूं कि आम आदमी पार्टी को नेता आप A A P क्यों कहते हैं। खैर आदरनीय अन्ना हजारे के कंधों पर बैठे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीति के धर्म को निभाते हुए चाणक्य नीति पर चलते हुए उन सभी को जो उनके साथ भ्रष्टाचार मुक्त भारत के आंदोलन में शामिल थे को निपटा दिया मतलब उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया। इज्जतदार आदमी बह भी जिसने आम आदमी पार्टी के लिए अपनी साख लगा दी बह केजरीवाल को पहचान गए और किनारा कर लिया।
अच्छा हुआ नहीं तो अन्ना हजारे भी आम आदमी पार्टी को छोड़कर गए सभी तिहाड़ जेल में बंद होते जैसे मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, इत्यादि,
मजेदार बात इधर अरविंद केजरीवाल जेल में उधर उन्हीं का साथी राघव चढ्ढा विदेश में भारत विरोधी लोगों से मुलाकात कर रहा हैं। चुनावी मैदान में जानें के लिए आर्थिक मदद मांगने के लिए।
सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल का एक एन जी ओ है उस एन जी ओ को विदेश से आर्थिक मदद मिलती है।
शराब नीति मामले में बहुत कुछ खुलासा होगा, अरविंद केजरीवाल एवं उनके सहयोगियों का क्या होगा यह तो सुप्रीमकोर्ट के सी जे आई एवं अन्य न्यायाधीशों पर निर्भर है।
*दुनिया का पहला आश्चर्य याद आ गया, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यह आश्चर्य कर दिया बह आश्चर्य है कि एक संस्था जिसका नाम आर के डी एफ कालेज अब यूनिवर्सिटी ने कुछ अनियमितता बरती जिसके अनुसार उसकी मान्यता समाप्त होनी थी परन्तु एक मामूली त्रुटि मानकर शासकीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित जुर्माना 24 लाख रुपए को 5 लाख रुपए कर दिया, चलिए आप सोचेंगे कि कि दुनिया का पहला आश्चर्य कैसे तो मैं बता रहा हूं कि आर के डी एफ कालेज के साथ अंतिम समय पर एक नया मोड़ आ गया और नोट सीट में सत्य सांई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जुड़ गया, और बह 5 लाख रुपए का दंड दो संस्थानों में बट गया। अब मामला सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया, मामला जांच एजेंसी ने संविधान की धाराओं 420,467,468,471,120बी, एवं धारा 13 सहपठित 1, डी एवं 13, 2 की भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 में दर्ज किया गया था*।

मुझे लगता है कि मेरे अधिवक्ता ने या न्यायालय की कुर्सी पर बैठे हुए ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया,
न्यायाधीश पर टिप्पणी करने पर मुझे सजा सुनाई जा सकती है। यदि भ्रष्टाचार पर उंगली उठाने पर फांसी की सजा भी सुनाई जाती है तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं। अब ईश्वर ने जितनी जिंदगी दी है जीना है मृत्यु का समय ऊपर बाले ने तय कर दिया है।
बात याद इसलिए आई कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं उनके सहयोगियों ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था और गिन गिन कर कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं पर ऊंगली उठा रहे थे जिसमें कांग्रेस प्रमुख थी आज ये सब शराब नीति मामले में हुए भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ है। न्यायाधीश महोदय को प्रकरण में कुछ विशेष लगा होगा इसलिए ई डी अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही का समर्थन कर रिमांड दी है अन्यथा पहली सुनवाई में निरस्त कर दिया होगा,
*आर के डी एफ मामले में भी सुप्रीमकोर्ट ने क्रिमिनल केस दर्ज किया गया था*।
इन दिनों एक नया इतिहास न्यायालय में भी रचा जा रहा है कि निचली अदालत से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए कई निर्णय पलट दिये जातें हैं आखिर क्यों यह भी सोचनीय विषय है।
अब देश के प्रमुख न्यूज चैनल में दो वर्ग हो गये है एक भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक नारे की बात करते हैं कि मोदी प्रधानमंत्री ने कहा कि न खायेंगे न खाने देंगे मतलब भ्रष्टाचार को खत्म करना है। इस नारे में अन्ना हजारे के साथ जिस तरह से लोगो ने साथ दिया उस तरह से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से साथ नहीं दे रहे हैं इसे परखने के लिए जो उदाहरण मैंने आर के डी एफ कालेज का दिया उसमें पुर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा ने भी साथ नहीं दिया।
सुप्रीमकोर्ट के एक न्यायाधीश ने कहा था कि न्याय पाना गरीब के लिए मुश्किल है।जब न्यायाधीश इस तरह से कहेंगे तो फिर बात सही है कि गरीब के लिए न्यायालय नहीं है।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …