*Who * पहचानें एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष पांढुर्णा को*।
भोपाल , पांढुर्णा जिला बनें अधिक समय नहीं हुआ पहले छिंदवाड़ा जिले में आता था। छिंदवाड़ा जिला इकाई के अध्यक्ष श्री धनंजय जी का अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पांढुर्णा जिला इकाई का गठन किया और प्रथम जिला अध्यक्ष के रूप में श्री विजय पूरी को चुना।
श्री विजय पूरी ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है और कुछ पत्रकारों को सदस्य बनाया है। श्री विजय पूरी के प्रयास जारी हैं, भोपाल बैठक के लिए उनके द्वारा रुपए 1000 फोन पे किया गया है।
*श्री विजय पूरी पांढुर्णा जिला इकाई के अध्यक्ष का मोबाइल नंबर,7049951180 पर बधाई दी जा सकती है।*
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय भोपाल
श्रम विभाग में पंजीकृत , पंजीयन नंबर 6371 है।श्रम विभाग में पंजीकृत यूनियन को पत्रकारों से संबंधित कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है, प्रदेश में पत्रकारों के कई संगठन है, प्रेस क्लब है, परंतु पत्रकारों के लिए कानूनी लड़ाई लडने के लिए सिर्फ श्रम विभाग में पंजीकृत यूनियन को है।
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने मीडिया संस्थानों में कार्यरत ग्रामीण अंचल तक के पत्रकारों को वेतन एवं नियुक्ति पत्र दिलानें के लिए कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। बीज रोपण कर दिया है फल आने में समय लगेगा, इस युद्ध में पत्रकारों को गिलहरी के समान योगदान देना होगा।
Check Also
Membership सदस्यता वर्ष 2025
Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …