Lok Sabha Election से पहले महाराष्ट्र से राज ठाकरे NDA में शामिल हो सकते है ?
दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने भाजपा को 370 प्लस सीटें जीताने का लक्ष्य रखा है। पीएम के इस लक्ष्य को लेकर पार्टी भी एक्टिव मोड में आ चुकी है। पार्टी ने कई नए दलों को अपने साथ जोड़ा है। इस बीच भाजपा अब एनडीए का कुनबा और बड़ा करने की कोशिश में है।
भाजपा दूसरे सबसे बड़े लोकसभा सीटों वाले राज्य महाराष्ट्र में अपनी नजर गड़ाए बैठी है। सीएम शिंदे और अजित पवार के बाद अब राज ठाकरे को एनडीए का हिस्सा बनाने की कोशिश की जा रही है।
मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार की राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात के बाद ये अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं कि एमएनएस को एनडीए का हिस्सा बनाया जा सकता है। दोनों नेताओं में करीब एक घंटे तक बैठक चली। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई।
मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आशीष ने कहा कि हमारी बैठक बिना कोई राजनीतिक उद्देश्य के थी और अगर कुछ होगा तो वो देवेन्द्र फडणवीस बता देंगे।
राज ठाकरे के फडणवीस और शिंदे से अच्छे संबंध
यहां बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे की भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अच्छे संबंध हैं। इसके चलते भाजपा राज ठाकरे को लोकसभा चुनाव से पहले अपने पाले में ले सकती है।
राज ठाकरे के एनडीए में शामिल होने से विपक्ष के इंडी गठबंधन को बड़ा नुकसान हो सकता है। दरअसल, शिंदे और अजित पवार के अपनी पार्टी से बगावत के बाद महाराष्ट्र में एनडीए की स्थिति मजबूत हुई है। इस बीच राज ठाकरे के एनडीए में शामिल होने के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस के गठबंधन की स्थिति और खराब हो सकती है।
नोट- एजेंसी से इनपुट के साथ
Check Also
अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*
*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …