मध्य रेलवे की सूचना, मीडिया जगत के लिए।
सभी मीडिया साथियों से निवेदन है कि आपके द्वारा रेलवे में इमरजेंसी कोटे में बर्थ के लिए भेजे गए आवेदन में रेलवे बोर्ड एवं विजिलेंस विभाग की गाइडलाइन के अनुसार
1.यात्री का मोबाइल नम्बर
2.आवेदक का हस्ताक्षर
3.आवेदक का नाम(स्पष्ट रूप से)
4.आवेदक का पदनाम
5.आवेदक का मोबाइल नम्बर
स्पष्ट लिखा होना आवश्यक है।
ऐसा नही पाए जाने पर अधिकारी द्वारा आवेदन पर विचार नही किया जाता है।
