*अब क्यूआर कोड,यूपीआई एवं यूटीएस ओन मोबाइल एप से रेलवे जनरल (अनारक्षित) टिकट, *डिजिटल/कैशलेस लेनदेन के साथ लाइन में लगने के झंझट से मुक्ति*
भोपाल स्टेशन पर जनरल (अनारक्षित) टिकट का भुगतान अब क्यूआर कोड से कर सकते हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म नम्बर एक के काउंटर नम्बर दो पर क्यूआर कोड स्कैनिंग डिवाइस लगाई है। इससे यात्रियों को डिजिटल भुगतान की आसान सुविधा मिल रही है। यह कदम डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को बढ़ावा देगा और कैश लेस लेनदेन में मदद करेगा।
भोपाल मंडल के सभी रेलवे स्टेशन पर आरक्षित एवं अनारक्षित टिकटों के लिए यूपीआई आईडी के माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध है, इसके साथ ही भोपाल मंडल पर यूटीएस ओन मोबाइल एप्प के माध्यम से टिकट बुक करके लाइन में लगने के झंझट से मुक्ति पा सकते है एवं आर-वालेट से भुगतान करने पर तीन प्रतिशत अतिरिक्त बोनस भी मिलेगा|
स्टेशन पर स्थापित एटीवीएम मशीन से भी क्यूआर कोड एवं आर-वालेट के माध्यम से भुगतान कर जनरल (अनारक्षित) टिकट प्राप्त किया जा सकता है|
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि क्यूआर कोड,यूपीआई एवं यूटीएस ओन मोबाइल एप से यात्रियों को तीव्र भुगतान की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही चेंज/ खुल्ले पैसे आदि की दिक्कतों से भी राहत मिलेगी। सभी यात्रिओं से अनुरोध है की क्यूआर कोड,यूपीआई एवं यूटीएस ओन मोबाइल एप से जनरल (अनारक्षित) टिकट बनाने की सुविधा का लाभ उठायें और अपनी यात्रा को सुगम बनाएं
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल