Breaking News

Bhopal हिंदी दिवस सन्देश” मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में राजभाषा पखवाड़े का शुभारम्भ* पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल में दिनांक 17 से 27 सितम्बर तक राजभाषा पखवाड़े का आयोजन किया गया है

*Bhopal हिंदी दिवस सन्देश” मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में राजभाषा पखवाड़े का शुभारम्भ*
पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल में दिनांक 17 से 27 सितम्बर तक राजभाषा पखवाड़े का आयोजन किया गया है | पखवाड़े का विधिवत शुभारम्भ श्री देवाशीष त्रिपाठी , मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में दीप प्रज्ज्वलन तथा माँ सरस्वती को माल्यार्पित करके किया गया | इस अवसर पर योगेन्द्र बघेल , अपर मंडल रेल प्रबंधक ने पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के “हिंदी दिवस सन्देश” का वाचन किया तथा अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्रीमती रश्मि दिवाकर के संबोधन भाषण के साथ बैठक की शुरुवात हुई | श्रीमती दिवाकर ने पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में सभी उपस्थितों को अवगत कराया और अपेक्षा की कि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी इनमें भाग लें |

मंडल अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि मंडल पर इस तरह की गतिविधियों के कारण राजभाषा के लिए अनुकूल वातावरण बना रहता है, जिससे कर्मचारियों में उत्साह आता है | पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन से हमें हमारे कर्मचारियों में छुपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है साथ ही हमारे कर्मचारी भी पुरस्कार पाकर नई उर्जा प्राप्त करते हैं | पखवाड़े के समापन अवसर पर हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया है जिससे हम सभी को रोजाना के कार्यो से हटकर अलग माहौल मिलता हैं और हम सभी ज्यादा लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं |

कार्यक्रम का सञ्चालन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती हर्षा मुसलगाँवकर , वरिष्ठ अनुवादक द्वारा किया गया ।

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …