Breaking News

MP/MLA कोर्ट में प्रसाद मौर्या और बेटी संघमित्रा के खिलाफ दर्ज है मामला

MP/MLA कोर्ट में प्रसाद मौर्या और बेटी संघमित्रा के खिलाफ दर्ज है मामला

लखनऊ से प्रेमशंकर अवस्थी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में बने रहते है। सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा के खिलाफ कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। उन पर वादी के साथ गालीगलौज, मारपीट करने, जानमाल की धमकी और साजिश रचने का आरोप है सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले वादी दीपक कुमार स्वर्णकार ने कोर्ट में संघमित्रा, स्वामीप्रसाद मौर्या, नीरज तिवारी, सूर्यप्रकाश शुक्ला उर्फ चिंटू और रितिक सिंह के खिलाफ अर्जी दाखिल की। उन्होंने यह आरोप लगाया कि वादी और संघमित्रा साल 2016 से ही लिव इन रिलेशन में थे। इसी दौरान संघमित्रा और स्वामी प्रसाद मौर्य ने वादी को बताया कि संघमित्रा का पहले पति से तलाक हो गया है, इसलिए वादी ने 3 जनवरी 2019 को संघमित्रा से उसके घर पर शादी कर ली
2019 के चुनाव के शपथपत्र में संघमित्रा ने खुद को अविवाहित बताया। वादी को इस बात की खबर बाद में हुई थी संघमित्रा का मई 2021 में तलाक हुआ था। इसके बाद जब वादी ने साल 2021 में पूरे विधि विधान के साथ विवाह करने के लिए कहा तो स्वामीप्रसाद मौर्या ने वादी के ऊपर कई बार जानलेवा हमला कराया। MP/MLA कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश श्रीवास्तव ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की है।

About Mahadand News

Check Also

*S. 156 (3) Cr P C | आवेदक के पास तथ्य होने मात्र से मजिस्ट्रेट केवल इसलिए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश से इनकार नहीं कर सकते:*इलाहाबाद हाईकोर्ट*

*S. 156 (3) Cr P C | आवेदक के पास तथ्य होने मात्र से मजिस्ट्रेट …