Sansad: जेपी नड्डा बोले- सिर्फ सनातनियों के नहीं बल्कि सभी धर्म और संस्कृति के हैं श्रीराम, राम प्राण वायु हैं
दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
भाजपा अध्यक्ष और सांसद जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि श्रीराम सिर्फ सनातन धर्म के नहीं, बल्कि उनके आदर्शों का पालन सभी धर्मों और संस्कृति के लोग करते हैं। इंडोनेशिया में सरकारी चैनल पर रोज रामलीला का प्रसारण होता है। थाईलैंड का राजपरिवार अपने को राम के आदर्श से जोड़ता है और द. कोरिया का राजपरिवार राम को अपना पुरखा मानता है
उच्च सदन में श्रीराम मंदिर के ऐतिहासिक निर्माण व प्राणप्रतिष्ठा विषय पर अल्पकालीन चर्चा में नड्डा ने कहा, पांच सौ साल में मंदिर के लिए सैकड़ों लोगों, संतों, निहंगों और सेवकों ने बलिदान दिया है। मुझे वह दिन याद है, जब भाजपा ने 1989 में पालमपुर अधिवेशन में मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की घोषणा की थी। मैं किशोरावस्था से मंदिर निर्माण के संघर्ष को देख रहा हूं।
आज रोंगटे खड़े हो रहे हैं
नड्डा ने कहा, रोंगटे खड़े हो रहे हैं जब मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्हें इस विषय पर उच्च सदन में बोलने का मौका मिल रहा है। नड्डा ने कहा कि श्रीराम लोगों की व्यक्तिगत जिंदगी से लेकर सार्वजनिक जीवन के आदर्शों के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि अब देश के युवा इन्हीं आदर्शों के बल पर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।