Breaking News

VJP नेता को मारी गोली, बेटियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर बांधी चूड़ियां , अवैध खनन का मामला

VJP नेता को मारी गोली, बेटियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर बांधी चूड़ियां , अवैध खनन का मामला
जयपुर से नवल वियानी के साथ भोपाल से वैंकटेश शारदा द्वारा संपादित रपट

भीलवाड़ा में अवैध खनन रोकने गए भाजपा नेता को खनन माफियाओं ने गोली मार दी. घटना को लेकर कलेक्ट्रेट पर घायल के परिजन और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. साथ ही घायल की बेटियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर चूड़ियां बांधकर रोष व्यक्ति किया.
भीलवाड़ा. अवौध खनन रोकने गए भाजपा नेता को गोली मारने के मामले में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं, घायल की बेटियों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर चूड़ियां बांधकर प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया. उनका आरोप है कि पुलिस और प्रशासन के किसी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली, न ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी : आंदोलन की अगुवाई कर रहे भाजपा नेता रामपाल चौधरी ने बताया कि माण्डल थाना क्षेत्र में चारागाह भूमि पर अवैध खनन करने का मामला है. अवैध खनन को रोकने के लिए 3 फरवरी को सूराज सरपंच और वार्ड पंच राजू सिंह मौके पर गए थे, जहां खनन माफियाओं ने राजू सिंह को गोली मार दी. उनका उपचार अहमदाबाद में चल रहा है. हमारी मांग है कि मुख्य आोरपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए. अगर प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.
कलेक्ट्रेट गेट पर बांधी चूड़ियां : रामपाल चौधरी ने कहा कि मामले में प्रशासन जिस प्रकार से कार्रवाई कर रहा है, उससे परिजनों में नाराजगी है. भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया है. आज घायल राजू सिंह की बेटियों ने कलेक्ट्रेट के गेट पर चूड़ियां बाधी है. अगर प्रशासन इस मामले निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता है तो अगली बार हम आंदोलन करने पहुंचेंगे और सब चूड़ियां लेकर आएंगे.
भीलवाड़ा जिले के सुरास गांव के निकट ही खनन किया जाता है. क्षेत्र वासियों का आरोप है कि खनन दायरे से बाहर चारागाह भूमि पर खनन किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन दिया था. 15 दिन पूर्व तहसीलदार ने एक टीम का गठन किया और टीम ने क्षेत्र के सरपंच और भाजपा नेताओं की मौजूदगी में जमीन का डिमार्केशन करवाया. इसी रंजिश के चलते खनन माफियाओं ने 3 फरवरी को खेत पर काम कर रहे भाजपा नेता राजू सिंह पर गोली चला दी. फिलहाल उन्हें गंभीर हालत में अहमदाबाद रेफर किया गया है. आज इसके विरोध में परिजन और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन किया.

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …