Breaking News

TMC और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर राहुल गांधी ने कर दिया साफ कहा चर्चा चल रही है

TMC और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर राहुल गांधी ने कर दिया साफ कहा चर्चा चल रही है

महादण्ड न्युज. काम संवाददाता द्वारा संपादित रपट
एजेंसी, बहरामपुर। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में अंतर्कलह देखने को मिल रही है। कांग्रेस पर टीएमसी समेत कई साथी पार्टियां हमलावर रुख अपना रही हैं। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान के बाद गठबंधन में फिर से सब ठीक होता दिख रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि जल्द निकलेगा सीट बंटवारे का हल
दरअसल, राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर चर्चा कर रही है और जल्द इस पर समाधान निकाल लिया जाएगा।

गांधी ने गुरुवार को भारत न्याय यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल में पार्टी के ‘डिजिटल मीडिया योद्धाओं’ के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। यह पूछे जाने पर कि राज्य में कांग्रेस के लिए एक भी लोकसभा सीट छोड़ने की अनिच्छा के बावजूद कांग्रेस टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को महत्व क्यों दे रही है, राहुल ने कहा कि न तो ममता जी ने ऐसा कहा है और न ही कांग्रेस ने गठबंधन छोड़ा है।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …