Breaking News

Businessman के घर पर छापा में मिला था 23 किलो सोना एवं 197 करोड़ रुपये नकद राशि जब्त की गई थी

Businessman के घर पर छापा में मिला था 23 किलो सोना एवं 197 करोड़ रुपये नकद राशि जब्त की गई थी
लखनऊ से प्रेमशंकर अवस्थी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट कानपुर। : कानपुर बड़े कारोबारी पीयूष जैन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पीयूष जैन वही कारोबारी हैं जिनके ठिकानों पर तीन साल पहले डीजीजीआई ने छापेमारी की थी। जिसमें 197 करोड़ रुपये की नकद रकम मिली थी। इसके अलावा 23 किलो सोने के बिस्कुट भी मिले हैं। अब पीयूष जैन ने 23 किलो सोना सरेंडर कर दिया है।

2021 के अंत में डीजीजीआई (जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय) अहमदाबाद की एक टीम ने कानपुर स्थित व्यवसायी पीयूष जैन के घर पर छापा मारा था और 197 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे। इसके बाद कनौज में उनकी फैक्ट्री और हवेली पर छापा मारा गया और 23 किलो सोना और चंदन का तेल जब्त किया गया। इस मामले में पीयूष जैन जेल गये थे।
कन्नौज में सोना मिलने के मामले में लखनऊ की डीआरआई टीम ने पीयूष जैन के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की है। जिसका मुकदमा चल रहा था। इस मामले में पीयूष जैन की ओर से कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है कि मेरे यहां से कस्टम द्वारा जब्त किया गया 23 किलो सोना जब्त किया जाए। इससे पहले उन्होंने सोने पर दावा किया था। जिसके लिए 60 लाख का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने उनसे इसे रिलीज करने की अपील भी की है।
कानपुर में डीजीजीआई के सरकारी वकील अंबरीश टंडन का कहना है कि पीयूष जैन ने 56 लाख 86 हजार रुपये की कंपाउंडिंग फीस जमा कर दी है और दावा किया है कि उनके घर से जब्त किए गए 23 किलो सोने की कंपाउंडिंग की जाए। यानी एक तरह से उन्होंने ये सोना सरेंडर कर दिया है। इस मामले में सीमा शुल्क की धारा 135 से राहत पाने के लिए अदालत से अपील की गई है। वकीलों के मुताबिक अब उनकी ओर से जवाब दर्ज किया जाएगा।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …