Breaking News

One Nation One election पर बनी कोविंद समिति को जनता से सुझाव मिले हैं। 81 प्रतिशत लोगों ने एक साथ चुनाव कराने का समर्थन किया है।

One Nation One election पर बनी कोविंद समिति को जनता से सुझाव मिले हैं। 81 प्रतिशत लोगों ने एक साथ चुनाव कराने का समर्थन किया है।

दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
पीटीआई, नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता वाली एक राष्ट्र, एक चुनाव पर बनी समिति को जनता से लगभग 21 हजार सुझाव मिले हैं। इसमें से 81 प्रतिशत लोगों ने एक साथ चुनाव कराने का समर्थन किया है। एक आधिकारिक बयान में र कहा गया कि 46 राजनीतिक दलों से भी सुझाव मांगे गए थे।
इसमें कहा गया है कि अब तक 17 राजनीतिक दलों से सुझाव प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस और टीएमसी समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने एक साथ चुनाव कराने के विचार का विरोध किया है।
पांच जनवरी को देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए मौजूदा कानूनी और प्रशासनिक ढांचे में उचित बदलाव करने के मद्देनजर नागरिकों से सुझाव आमंत्रित करते हुए एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया था। पिछले साल सितंबर में गठित कोविन्द के नेतृत्व वाली समिति ने रविवार को अपनी तीसरी बैठक की।
समिति ने बैठक के बाद कहा कि कुल मिलाकर 20,972 प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 81 प्रतिशत ने एक साथ चुनाव के विचार की पुष्टि की।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …