*रेल सुरक्षा बल,पश्चिम मध्य रेल की उपलब्धियां।*
*सतत् अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं* । पश्चिम मध्य रेल, रेल सुरक्षा बल, रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु चौबीसों घंटे सतत् कार्य करते हुये सुरक्षित माल परिवहन के साथ-साथ रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं सहायता भी कर रही है। रेल सुरक्षा बल द्वारा पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाले लाखों यात्रियों को हर संभव सहायता की गई एवं महत्वपूर्ण यात्री गाड़ियों का अनुरक्षण करते हुये सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया गया।
*वर्ष 2023 की समयावधि के दौरान रेल सुरक्षा बल द्वारा निम्न उपलब्धियां प्राप्त की गईं-*
1- रेल सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2023 की समयावधि दौरान अवैध तरीके से सोना (गोल्ड) का परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये 09 मामलों में 12.065 किग्रा सोना कीमत रुपये 10,81,39,290/- की जब्ती कर 13 व्यक्तियों को पकड़कर संबंधित जीआरपी/पुलिस को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार चांदी (सिल्वर) का परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये 11 मामलों में 253.404 किग्रा चांदी, कीमत रुपये 1,37,84,500/- की जब्ती कर 10 व्यक्तियों को पकड़कर संबंधित जीआरपी/पुलिस/आयकर विभाग को सुपुर्द किया गया।
2- रेल सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2023 की समयावधि दौरान अवैध तरीके से भारतीय कैश का परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये 08 मामलों में रुपये 7,70,69,450/-की जब्ती कर 08 व्यक्तियों को पकड़कर संबंधित एजेंसी को सुपुर्द किया गया।
3- वर्ष 2023 के दौरान नशीले पदार्थों (गांजा/स्मैक/हीरोईन) की स्मगलिंग करने वाले कुल 44 व्यक्तियों को पकड़कर संबंधित जीआरपी/पुलिस/संबंधित एजेंसी को सुपुर्द किये गये। इस दौरान कुल रुपये 75,07,508/- की सामग्री जप्त की गई।
4- वर्ष 2023 की समयावधि दौरान रेल अधिनियम के तहत कुल 40454 व्यक्तियों पर प्रकरण दर्ज किये गये एवं उन्हे न्यायालय में पेश किया गया, जहाॅ उनसे रुपये 3,41,28,540/- का जुर्माना वसूल किया गया।
5- वर्ष 2023 की समयावधि दौरान अनाधिकृत रूप से अलार्म चैन पुलिंग करने वाले कुल 5930 व्यक्तियों को पकड़कर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया,जहां उनसे कुल रुपये 33,71,915/- जुर्माना वसूल किया गया।
6- वर्ष 2023 की समयावधि दौरान यात्री गाड़ियों एवं स्टेशनों पर अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचने वाले 17193 वेंडरों पर रेल अधिनियम की धारा 144 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज करते हुये उन्हे न्यायालय में पेश किया गया,जहाॅ उनसे रुपये 1,79,15,688/-जुर्माना वसूल किया गया।
7- वर्ष 2023 की समयावधि दौरान अवैध रूप से ई रेल टिकिटों का व्यापार करने वालों पर 200 प्रकरण दर्ज कर 219 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुये कुल 15723 रेल ई टिकिटों कीमत रुपये 2,26,58,117/- के ई टिकिटों को जब्त किया गया।
8- वर्ष 2023 की समयावधि दौरान रेल संपत्ति की चोरी के 346 प्रकरणों में 784 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से रुपये 34,28,789/- की रेल संपत्ति बरामद की गई।
9- पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों एवं यात्री गाड़ियों में मिशन ‘‘मेरी सहेली ’’ के अंतर्गत महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु महिला टीमों की तैनाती की जा रही है, जिसके तहत 98980 अकेली यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को अटैंड कर फीडबैक प्राप्त किया गया।
10- वर्ष 2023 की समयावधि दौरान ‘‘ नन्हें फरिश्ते ’’ अभियान के तहत घर से भागे हुये, अपहृत हुये, बिछड़े हुये 496 बालक एवं बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिजनों/ चाईल्ड लाईन को सुपुर्द किया गया।
11- रेल सुरक्षा बल द्वारा वर्ष के दौरान 20 यात्रियों/व्यक्तियों का ‘‘मिशन जीवन रक्षा’’ के तहत बचाते हुये उनके जीवन को सुरक्षित किया गया।
12- वर्ष 2023 की समयावधि दौरान ‘’ऑपरेशन अमानत’’ के तहत 774 यात्रियों को उनके छूटे/मिसिंग सामान अनुमानित कीमत रुपये 1,81,79,323/- को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
13- वर्ष 2023 की समयावधि दौरान यात्री सामान की चोरी करने वाले 206 आरोपियों को पकड़कर संबंधित जीआरपी को सुपुर्द करते हुये 189 प्रकरणों को हल किया गया।
14- रेलवे स्टेशन, यात्री गाड़ियों में अवैध रूप से आर्म्स (हथियार) रख कर यात्रा करने वाले 14 व्यक्तियों को पकड़कर संबंधित जीआरपी/पुलिस को सुपुर्द किया गया।
15- अवैध रूप से प्रतिबंधित सामान (शराब) का परिवहन करने वाले 79 व्यक्तियों को पकड़कर संबंधित जीआरपी/पुलिस को सुपुर्द किया गया।
16- भारतीय दंड संहिता ( यात्री सामान की चोरी के अतिरिक्त ) के अंतर्गत 125 व्यक्तियों को पकड़कर संबंधित जीआरपी/पुलिस को सुपुर्द करते हुये 118 प्रकरण हल किये गये।
Check Also
अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*
*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …