Breaking News

Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का एलान- पेट्रोल, डीजल के खिलाफ एक मिशन पर हूं, जैसे ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन था

Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का एलान- पेट्रोल, डीजल के खिलाफ एक मिशन पर हूं, जैसे ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन था
दिल्ली से शिवकुमार शर्मा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने का कहना है कि वह भारत से पेट्रोल और डीजल को उसी तरह खदेड़ने के मिशन पर हैं जैसे “भारत छोड़ो” आंदोलन था
गुजरात ग्लोबल समिट में बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि वायु प्रदूषण को रोकने और आयातित कच्चे तेल पर भारत की निर्भरता कम करने के लिए स्वच्छ और वैकल्पिक ईंधन के उत्पादन और इस्तेमाल को बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “मैं हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक और फ्लेक्स-फ्यूल कारों में सफर करता हूं ताकि वैकल्पिक ईंधन का प्रचार कर सकूं। जिस तरह हमने अंग्रेजों को भगाने के लिए ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन चलाया था। उसी तरह मैं देश से पेट्रोल और डीजल को खदेड़ने के मिशन पर हूं।”
गडकरी ने कहा कि देश वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है और परिवहन क्षेत्र इसमें लगभग 40 प्रतिशत का योगदान देता है। उन्होंने कहा, “अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कच्चा तेल आयात करने का भारी-भरकम बिल एक आर्थिक चुनौती है। हमें प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी ईंधन खोजने की जरूरत है जो कि किफायती भी हो।”

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …