Breaking News

2024 – AAM aadmi की I.N.D.I.A के साथ 58 सीटों पर होगी फाइनल डील! ‘राउंड-2’ के लिए मुकुल वासनिक से चर्चा होगी

2024 – AAM aadmi की I.N.D.I.A के साथ 58 सीटों पर होगी फाइनल डील! ‘राउंड-2’ के लिए मुकुल वासनिक से चर्चा होगी

दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे दौर की बातचीत के लिए शुक्रवार की शाम को बैठक के लिए आप नेता कांग्रेस सांसद के घर पहुंचे। यह मीटिंग कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक के घर पर होगी। इससे पहले 08 जनवरी को दोनों पार्टी के नेताओं के बीच बैठक हुई थी।
उस दौरान दोनों पार्टी के नेताओं के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत नहीं हो सकी है। अब एक बार फिर से सीट शेयरिंग पर दूसरे दौर की बातचीत के लिए फिर से आप की ओर से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी कांग्रेस सांसद के घर पर पहुंचे हैं।
गोपाल राय ने गठबंधन को लेकर कही थी ये बात
सोमवार यानी 08 जनवरी को हुई बैठक के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने पंजाब समेत पांच राज्यों में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने को कहा था। उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस आईएनडीआईए ब्लॉक का हिस्सा हैं। हमने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और गुजरात में गठबंधन में चुनाव लड़ने पर अपना रुख बरकरार रखा है। इन पांच राज्यों में कुल 58 लोकसभा सीटें हैं।
2019 के फार्मूले की चर्चा
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आप के साथ संभावित गठबंधन में कांग्रेस अपना हाथ ऊपर रखना चाहती है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, आईएनडीआईए के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे का जो फार्मूला तय हुआ है, उसके अनुसार, 2019 में जहां जिस सीट पर जो दल पहले या दूसरे नंबर पर रहा था, वह सीट उसी को दी जााएगी।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …