Breaking News

Crime ग्वालियर पुलिस जनता से पिटे अपने ही एक पुलिसकर्मी को ढूंढने में लगी हुई है. महाराज बाड़े की घटना

Crime ग्वालियर पुलिस जनता से पिटे अपने ही एक पुलिसकर्मी को ढूंढने में लगी हुई है. महाराज बाड़े की घटना
महादण्ड न्युज नेटवर्क संवाददाता की रपट ग्वालियर के महाराज बाड़े पर एक पुलिसकर्मी अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर जा रहा था. तभी एक ई-रिक्शा उनकी कार से टकरा गया. इससे गुस्साए कार सवार पुलिसकर्मी और उसके साथी ने कार से उतरकर ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. ई-रिक्शा चालक हाथ जोड़ता रहा और पुलिसकर्मी अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे पीटता रहा. मारपीट होते देख मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.
ई-रिक्शा चालक के साथ अन्याय हो रहा है, तो राहगीरों की भीड़ आक्रोशित हो गई और फिर आम लोगों ने पुलिसकर्मी समेत उसके साथी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. पब्लिक ने वर्दी धारी पुलिसकर्मी को जमकर पीटा. इस दौरान बीच सड़क पर काफी देर तक हंगामा भी होता रहा.
बीच सड़क पर हुई पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला थाने तक नहीं पहुंचा. महाराज बाड़ा इलाके में कोतवाली और जनकगंज थाने का इलाका है, लेकिन दोनों ही थानों में कोई शिकायत नहीं पहुंची. हालांकि, यह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्वालियर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया. सीएसपी लश्कर सियाज केएम ने कोतवाली और जनकगंज थाना टीआई को इस बात के लिए निर्देशित किया है कि जिस पुलिसकर्मी के साथ मारपीट हुई है, उसकी तलाश की जाए और इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की जाए.
अब दो थानों की पुलिस मार खाने वाले पुलिसकर्मी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन मार खाने वाला पुलिसकर्मी अपने ही विभाग के अधिकारियों के सामने नहीं आ रहा है.
सीएसपी ने इस बात की पुष्टि की है कि घटनास्थल जनकगंज थाना इलाके का ही है, लेकिन फिलहाल पुलिस कर्मी की पहचान नहीं होने की वजह से इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है और अब पुलिस अपने ही पुलिसकर्मी को ढूंढ रही है.

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …