Ayodhya:अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा शिवराज ने कहा कि एक संकल्प पूरा हो रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में रामभक्तों को पीले चावल बांटे हैं।
भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
शिवराज ने रामभक्तों को बांटे पीले चावल, कहा- अलौकिक अवसर के बनें साक्षी
भोपाल: अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। देशभर में रामभक्तों में खुशी की लहर है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी रामभक्ति में रंगे नजर आए। पूर्व सीएम शिवराज ने अपने सिर पर कलश रखखर फेरी दी और रामभक्तों को पीले चावल बांटे। शिवराज सिंह चौहान इन दिनों सुर्खियों में हैं। कभी वे अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने नए बंगले के नाम को लेकर।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- “सदियों की प्रतीक्षा समाप्त हो रही है। एक स्वप्न, एक संकल्प साकार हो रहा है। हमारे राम लला 22 जनवरी को अयोध्या जी में धूमधाम से विराज रहे हैं। गांव-गांव में उत्सव मनाएं, घर-द्वार सजाएं, दीप जलाएं, ये भारत के सांस्कृतिक अभ्युदय का अभूतपूर्व क्षण है। रामभक्तों को पीले चावल भेंट कर इस अलौकिक अवसर का साक्षी बनने का आव्हान किया।”