Breaking News

Shivraj shing पूर्व सीएम शिवराज से मिले ढोल धमाके बाले रोजी रोटी की बात कही की तो बोले कोई रोके तो मैं हूं ना ।

Shivraj shing पूर्व सीएम शिवराज से मिले ढोल धमाके बाले रोजी रोटी की बात कही की तो बोले कोई रोके तो मैं हूं ना ।
सीहोर से पुष्पा शर्मा के साथ भोपाल से वैंकटेश शारदा द्वारा संपादित रपट
‘तुम ढ़ोल बजाओ, कोई रोकेगा, तो मैं देख लूंगा?’…
सीहोर: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भैरुंदा में बैंड और ढोल-ताशे संचालकों से कहा कि संगीत उपकरणों पर कोई रोक नहीं है।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाउडस्पीकर पर नियम लागू किए गए है। वहीं शादियों के सीजन के बीच बैंड-बाजे पर प्रशासन द्वारा रोक लगाई जा रही है। कहा जा रहा है कि बिना परमिशन के कोई भी बैड-बाजे ना बजाएं। जिसको लेकर भैरुंदा में बैंड ढोल ताशे संचालकों ने पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंने कहा कि ‘आप बैंड ढोल ताशे बजाओ, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा।’
राजधानी भोपाल में एक अवैध बाल गृह से 26 लड़कियों के लापता होने के मामले में उन्होंने सीएम से कार्रवाई करने का आग्रह किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए, मैं सरकार से संज्ञान लेने और तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।’ इससे पहले हाल ही में उन्होंने कहा था कि कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। वह एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …