Breaking News

Ed Attack राष्ट्रपति शासन बंगाल में लग सकता है,अराजकता का कारण, ई डी की टीम पर हमले का मामला, भ्रष्टाचार भी मुद्दा

Ed Attack
राष्ट्रपति शासन बंगाल में लग सकता है,अराजकता का कारण, ई डी की टीम पर हमले का मामला, भ्रष्टाचार भी मुद्दा
कोलकाता से महादण्ड संवाददाता की रपट
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमले के बाद जहां राज्य में राजनीति गरमाई है और विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर इस सब के बीच ईडी पर हमले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गईं है। एक एफआईआर ईडी ने दर्ज कराई है तो वहीं दूसरी एफआई आर टीएमसी लीडर शाहजहां शेख की तरफ से दर्ज कराई गई है। इसमें बिना कोई दस्तावेज दिए घर का ताला तोड़ने का आरोप लगाया गया है। तीसरी एफआईआर बंगाल पुलिस ने खुद से दर्ज की है। यह पुलिस ने स्वंत संज्ञान लेकर दर्ज की है। यह एफआईआर पुलिस ने मीडिया संस्थाओं द्वारा हमले की शिकायत के बाद दर्ज की है। ईडी ने हमले के बाद बंगाल में राशन घोटाले को लेकर अपनी कार्रवाई जारी रखी है। ईडी की टीम ने छह जनवरी की सुबह टीएमसी के एक नेता और बोनगांव नगर पालिका शंकर आद्या को अरेस्ट किया है। आद्या और शाहजहां शेख दोनों नेता पूर्व पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के करीबी बताए जाते हैं।
पश्चिम बंगाल में एक दिन पर पहले पांच जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में जब ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पहुंची थी तब हमले की घटना सामने आई थी। इसमें शाहजहां शेख के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों की गाड़ियों पर पथराव किया था। इसमें कुल तीन अधिकारियों को चोट भी आई थी। इसके बाद राज्य की राजनीति गरमा गई थी। विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा जाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति शासन की मांग की थी। कांग्रेस नेता अधीररंजन चौधरी ने भी ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि अभी तो हमला हुआ है आने वाले दिनों जान भी जा सकती है। इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने बयान दी थी और कहा वे संवैधानिक कदम उठा सकते हैं।
हमले में घायल हुए ईडी अधिकारियों से बीजेपी के विधायकों ने मुलाकात करके उनका हालचाल लिया। पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मैं जिलों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त हूं, इसलिए बीजेपी की ओर से अधिवक्ता अंबिका रे, विधायक कल्याणी, बिमान घोष, विधायक पुरसुराह ने कोलकाता के निजी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने वहां पर गंभीर रूप से घायल ईडी अधिकारियों से मुलाकात की और हालचाल लिया। अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हम प्रार्थना करते हैं कि बहादुर और कुशल अधिकारी शीघ्र स्वस्थ होकर यथाशीघ्र पश्चिम बंगाल से भ्रष्टाचार को खत्म करने के अभियान में शामिल हों। मेरा दृढ़ विश्वास है कि इस भयावह स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जाएगा

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …