Exchange 2,000 Note: फोटो बता रही हैं कैसे लोग दो हजार के नोट बदलने लाइन में खड़े है । जांच का विषय है काली कमाई को सफेद कराने का धंधा किसका
दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से वैंकटेश शारदा द्वारा संपादित रपट , *संपादक राधावल्लभ शारदा की विशेष टिप्पणी , एक व्यक्ति द्वारा 20000 रुपए तक बदले जा सकते हैं, पिछले दिनों एक समाचार पत्र में दो हजार के नोट बदलने बालों की फोटो प्रकाशित की गई थी। फोटो देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस तरह के लोगों के पास दो हजार के नोट बंद होने के बाद भी रह सकते हैं, जो लोग नोट बदलने की लाइन में खड़े हैं उन्हें किसी व्यक्ति ने अपने नोट बदलवाने के लिए मजदूरी पर रखा होगा और अपनी काली कमाई को एक नंबर कर रहे हैं*
दो हजार के नोट अब सर्कुलेशन में नहीं है। अगर आपके पास दो हजार के नोट हैं तो इन्हें जल्द से जल्द बदलवा लें। आप डाकघर में जाकर भी दो हजार रुपये के नोट को बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने पिछले साल मई में 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने के अपने फैसले की घोषणा की थी।
दो हजार रुपये के नोट को लेकर आरबीआई का नया अपडेट सामने आया
आरबीआई ने कहा, डाकघरों की मदद से भी बदल सकते हैं नोट ****
इसके लिए लोगों को ऑनलाइन उपलब्ध एक आवेदन पत्र भरना होगा
नई दिल्ली: देश में दो हजार रुपये के नोट (2,000 Rupee Note) सर्कुलेशन से बाहर हो चुके हैं। अगर आपके पास अभी भी दो हजार के नोट हैं तो आपको इन्हें बदलवाना पड़ेगा। अब दो हजार रुपये के नोट को लेकर आरबीआई का नया अपडेट सामने आया है।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि चलन से वापस लिए जा चुके 2,000 रुपये के नोट डाकघरों की मदद से भी बदले जा सकते हैं। रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर ‘अक्सर पूछे जाने वाले सवालों’ (एफएक्यू) के एक समूह में कहा कि लोग अपने बैंक खाते में राशि प्राप्त करने के लिए किसी भी डाकघर से उसके 19 कार्यालयों में से किसी को भी 2,000 रुपये के नोट भेज सकते हैं।
नियम
इसके लिए लोगों को ऑनलाइन उपलब्ध एक आवेदन पत्र भरना होगा और नोटों को भारतीय डाक की किसी भी सुविधा से आरबीआई के कार्यालय को भेजना होगा। फॉर्म आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। असल में 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में अब भी लोगों की कतारें लग रही हैं। आरबीआई के एफएक्यू के मुताबिक, एक व्यक्ति डाकघर से मिलने वाली सुविधा के साथ रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों में एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक नोट बदल सकता है या जमा कर सकता है।