Breaking News

चालू वित्तीय वर्ष के 09 माह में मंडल को टिकट चेकिंग से रुपये 36.16 करोड़ से अधिक की कमाई हुई।*

*चालू वित्तीय वर्ष के 09 माह में मंडल को टिकट चेकिंग से रुपये 36.16 करोड़ से अधिक की कमाई हुई।*

भोपाल से रेलवे जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य सौरभ कटारिया के निर्देशन में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा भोपाल मण्डल में बिना टिकट यात्रियों की सघन टिकट जांच लगातार जारी है।
जिसके परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 के 09 माह (अप्रैल से दिसंबर 2023 तक) में बिना टिकट /अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 294670 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 22,42,79,850/- वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 278305 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 13,67,88,725/- वसूल किया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 2799 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 5,78,995/- वसूला गया।
इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के 9 माह (अप्रैल से दिसंबर 2023 तक) की अवधि में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 575774 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल रुपये 36,16,47,570/- रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
यात्रियों से अनुरोध है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …