Breaking News

Journalist पत्रकारों के लिए खास समाचार समाचार पत्र की,पी डी एफ को जनसंपर्क विभाग मान्यता नहीं, देता*

*Journalist पत्रकारों के लिए खास समाचार समाचार पत्र की,पी डी एफ को जनसंपर्क विभाग मान्यता नहीं, देता* आप पत्रकार हैं तो आपको जानकारी होगी कि जिले में प्रकाशित अथवा प्रसारित समाचार पत्रों को मान्यता दी गई है।पी डी एफ भेजकर आपको समाचार पत्रों के मालिकों द्वारा धोखा दिया जा रहा है।कई जिलों में और ग्रामीण अंचल के पत्रकारों के साथ समस्या आ रही है कि जन सम्पर्क विभाग उन्हें पत्रकार नहीं मानता है। राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को जिस तरह की सहायता करना चाहता है बह लाभ आप नहीं ले पाते हैं कारण जिस समाचार पत्र के लिए आप विज्ञापन एवं समाचार पत्र के प्रसार के साथ समाचार भेजते हैं उस समाचार पत्र का मालिक मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार वेतन देने के लिए आपको नियुक्ति पत्र जारी नहीं करता है।जब आपके पास नियुक्ति पत्र नहीं है तो फिर आप पत्रकार की श्रेणी में नहीं आते हैं। सरकार पत्रकारों को ही सहायता करती है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीमा में, बीमारी के अवसर पर आर्थिक सहायता करती है। यदि आपके पास नियुक्ति पत्र है तो इस वर्ष बीमा योजना का लाभ लें सकते हैं।
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …