Breaking News

भोपाल मंडल के स्टेशनों पर लगे कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली और सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड*

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार
*भोपाल मंडल के स्टेशनों पर लगे कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली और सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड*
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कार्यो के संबंध में भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि स्टेशनों के विनिर्माण का कार्य प्रगति पर है , इनमे छह स्टेशनों: शिवपुरी, गुना, रुथियाई, अशोक नगर, मंडी बामोरा और गंजबासौदा पर प्रमुख सुविधाओं की सफल स्थापना के क्रम में इन स्टेशनों पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड एवं जीपीएस घड़ियाँ लगायी गयी है |
कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, कोच की स्थिति की जानकारी प्रदान करता है। यह सुविधा बोर्डिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, भ्रम को कम करने और यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है कि यात्री कुशलतापूर्वक अपने निर्दिष्ट कोचों का पता लगा सकें। इसके अतिरिक्त, महत्वपूर्ण जानकारी, घोषणाओं और सुरक्षा निर्देशों को प्रभावी ढंग से प्रसारित करने के लिए एक मजबूत सार्वजनिक घोषणा प्रणाली लागू की गई है। इसके अलावा, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड की तैनाती से यात्रियों को ट्रेन शेड्यूल और आगमन के बारे में वास्तविक समय की जानकारी तक त्वरित मिल रही है। यह सुविधा कतार में लगने वाले समय को कम करती है और यात्रियों को समय पर और सटीक डेटा प्रदान करने में सक्षम बनाती है। इन स्टेशनों पर जीपीएस घड़ियो का एकीकरण सटीक टाइमकीपिंग सुनिश्चित करता है। यह न केवल रेलवे परिचालन के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है बल्कि यात्रियों को अपनी यात्रा को अधिक प्रभावी ढंग से योजना बनाने में भी सहायता करता है।
ये संवर्द्धन रेलवे बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और अमृत भारत स्टेशन योजना के दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाने के प्रति भारतीय रेलवे के समर्पण को रेखांकित करते हैं। भोपाल मंडल यात्री सुविधा, सुरक्षा और संतुष्टि पर ध्यान देने के साथ विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …