यूपी-बिहार के हिंदी भाषी तमिलनाडु में सड़कें और शौचालय साफ करते हैं :DMK नेता दयानिधि मारन
DMK नेता दयानिधि मारन ने हिंदी भाषियों को लेकर एक आम सहमति दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से काम की तलाश में आने वाले हिंदी भाषी तमिलनाडु में सड़कें और शौचालय साफ करते हैं।
तमिलनाडु के DMK सांसद दयानिधि मारन ने कहा है कि यूपी-बिहार के हिंदी बोलने वाले लोग हमारे राज्य में आकर टॉयलेट और सड़क साफ करते हैं। वे सिर्फ हिंदी सीखते हैं। उन्हें अंग्रेजी बोलनी नहीं आती। जो अंग्रेजी सीखते हैं, वे IT कंपनियों में अच्छी नौकरी करते हैं।
बीजेपी के कुछ नेताओं ने DMK सांसद दयानिधि मारन का यह बयान देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि, ये वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं है। बीजेपी ने विपक्षी दलों पर देश को बांटकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
ये पहला मामला नहीं है, जब DMK के किसी नेता ने हिंदी भाषी राज्यों पर बयान दिया है। हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान DMK सांसद डॉ. सेंथिल कुमार ने हिंदी भाषी राज्यों को गोमूत्र स्टेट्स बताया था।
सेंथिल ने कहा था- BJP में सिर्फ गोमूत्र स्टेट्स जीतने की ताकत
लोकसभा में भाषण देते हुए सेंथिल ने 5 दिसंबर को कहा- बीजेपी की ताकत केवल हिंदी बेल्ट के उन राज्यों को जीतने में ही है, जिन्हें हम आमतौर पर गोमूत्र राज्य कहते हैं। दक्षिण के राज्यों में BJP को घुसने नहीं दिया गया है।
सेंथिल कुमार ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के खिलाफ यह बयान दिया था। तेलंगाना में कांग्रेस की जीत हुई थी। मिजोरम सहित इन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आए थे।
तमिलनाडु CM बोले- हम हिंदी के गुलाम नहीं
गृह मंत्री अमित शाह ने 4 अगस्त को एक बैठक में कहा था कि सभी राज्यों को हिंदी स्वीकार करनी चाहिए। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस पर आपत्ति जताते हुए 5 अगस्त को एक ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा- अमित शाह गैर-हिंदी राज्यों पर जबरदस्ती हिंदी थोप रहे हैं। तमिलनाडु इसे स्वीकार नहीं करेगा, हम हिंदी के गुलाम नहीं बनेंगे। कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे और स्टेट भी इसका विरोध कर रहे हैं।