Breaking News

Dehradun :सीबीआई ने पिछले साल दर्ज किये थे जमीन धोखाधड़ी के तीन मामलों में उधोगपति सुधीर बिंडलांस गिरफ्तार*

*Dehradun :सीबीआई ने पिछले साल दर्ज किये थे जमीन धोखाधड़ी के तीन मामलों में उधोगपति सुधीर बिंडलांस गिरफ्तार*

देहरादून से अभिक्षित रमन के साथ भोपाल से ललित शारदा की रपट
सीबीआई ने उद्योगपति सुधीर बिंडलांस को गिरफ्तार कर लिया है। बिंडलांस और उनके सहयोगियों के खिलाफ पिछले साल राजपुर थाने में जमीन की धोखाधड़ी से संबंधित तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे। एक मुकदमा 2018 में दर्ज हुआ था। इन मुकदमों की जांच जिला पुलिस कर रही थी।
वादी पक्ष की ओर से सरकार से आग्रह किया गया कि इन मुकदमों की जांच सीबीआई को दे दी जाए। इस पर गत 11 अक्तूबर को सरकार ने विंडलास पर दर्ज सभी मुकदमों की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की। इसी के आधार पर सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा ने देहरादून में चारों मुकदमों को दर्ज कर लिया।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …