Breaking News

Dheeraj Sahu: आयकर विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। आयकर विभाग ने बताया है कि कांग्रेस सांसद साहू के यहां से छापे में नगदी और आपत्ति जनक दस्तावेज मिले

* Dheeraj Sahu: आयकर विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। आयकर विभाग ने बताया है कि कांग्रेस सांसद साहू के यहां से छापे में नगदी और आपत्ति जनक दस्तावेज मिले* इस ऑपरेशन में ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों के 10 जिलों में फैले 30 से अधिक परिसरों को कवर किया गया।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने
धीरज साहू के यहां से छापे में बरामदगी के बारे में बताया
बड़ी संख्या में आपत्तिजनक साक्ष्य पाए गए हैं* जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों के 10 जिलों में फैले 30 से अधिक परिसरों को कवर किया गया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान, दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक साक्ष्य पाए गए और जब्त किए गए हैं
जब्त किए गए सबूतों की शुरुआती जानकारी से देशी शराब की बेहिसाब बिक्री के रिकॉर्ड, अघोषित नकदी प्राप्तियों के व्यवस्थित विवरण और बेहिसाब नकदी के बारे का पता चला है। इस व्यावसायिक गतिविधियों को देखने वाले मुख्य कर्मचारियों ने स्वीकार किया है कि तलाशी अभियान के दौरान मिली और जब्त की गई नकदी, समूह की बेहिसाब आय को दिखाती है। इसकी पुष्टि परिवार के एक सदस्य ने भी की है, जो व्यवसाय में सक्रिय रूप से शामिल है। तलाशी अभियान के दौरान सामने आए तथ्यों से संकेत मिलता है कि ग्रुप शराब कारोबार से हासिल होने वाली इनकम को बड़े पैमाने पर छिपाने में लगा हुआ है।
धीरज साहू के ठिकानों पर 6 दिसंबर को छापे के बाद से ईडी कैश की गिनती कर रही थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सांसद धीरज प्रसाद साहू और उनके करीबियों के यहां छापेमारी में करोड़ों के कैश जब्त किए थे। इस कैश की गिनती के लिए और भी स्टाफ बुलाए गए थे। जब्त किए गए कैश की गिनती के लिए इनकम टैक्स विभाग ने 40 और नोट गिनने वाली मशीनों के साथ-साथ तीन बैंकों के कर्मचारियों को बुलाया गया था। दस दिन तक चली छापेमारी में 351 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। इसे देश में अब तक किसी छापेमारी में जब्त ‘सबसे अधिक नकदी’ बताया गया है।
*आयकर विभाग का छापा*
176 बैग में कितना कैश! 100 में पहली बार पूर्वी भारत का बड़ा कारोबारी घराना मुश्किलों में, जिनके ठिकानों पर मिला कुबेर का खजाना, दौलत देख आपकी आंखें भी चौंधिया न जाएं तो कहिएगा
हवाला ऑपरेटर और शेल कंपनियों के जरिए दिलीप साहू ने जुटाए 353 करोड़ कैश?

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …