*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को घर-घर पहुंचाएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा*
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गरीबों की जिंदगी बदलने का कार्य कर रहे*
*- श्री विष्णुदत्त शर्मा*
केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए है। गरीब का जीवन स्तर उठाने के साथ गरीब कल्याण की योजनाओं को हर वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा पंचायत स्तर तक निकाली जाएगी और एलईडी के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर वंचितों को हितलाभ प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। भाजपा के सभी सांसद, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हों और वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन को संबोधित करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर किए गए वर्चुअली संबोधन को भी सुना। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र में निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा को पन्ना से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अलग-अलग जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।
*प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश का चौरतफा विकास हुआ*
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने पन्ना में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा शासकीय स्तर पर आयोजित की जा रही है, लेकिन इसे जन-जन तक पहुंचाने और वंचितों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ दिलाने के लिए भाजपा के सभी सांसद, विधायक से लेकर जिला व मंडल स्तर तक के पदाधिकारी यात्रा में शामिल हों। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का चौतरफा विकास हुआ है। यह यात्राएं सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी और योजनाओं का प्रचार प्रसार जन जन तक करेगी।
*मोदी जी की गारंटी को घर-घर पहुंचाएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा*
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले देश में चेहरे देखकर योजनाएं बनती थीं और उन योजनाओं में भी जमकर बंदरबांट होती थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बीते साढ़े नौ वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच और योजनाओं से देश में जो वातावरण बनाया है, वह किसी से भी छिपा नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर आगे बढ़ रही है। उनकी सरकार की योजनाओं के केंद्र में आम नागरिक, नौजवान, महिलाएं, किसान और गरीब होते हैं। इन्हीं योजनाओं के कारण देश में 13 करोड़ और मध्यप्रदेश में 1.39 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।
