*Orissa ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लखनपुर और सोरदा में विस्थापित लोगों को भूमि पट्टा किया वितरित*
भुवनेश्वर से अनुपमा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा की रपट
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर और गंजम जिले के सोरदा में विभिन्न परियोजनाओं के कारण विस्थापित हुए लोगों को भूमि पट्टे वितरित किए।
झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर तहसील के लोग वर्षों से जमीन संबंधी समस्या को लेकर विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. 20 अगस्त को 5T के चेयरमैन वी.के. पांडियन ने क्षेत्र का दौरा किया और उनके निपटान का निर्णय लिया। इनके 18 राजस्व गांवों का सर्वे शुरू किया गया। इनमें से 7 गांवों के 866 परिवारों का सर्वेक्षण कर भूमि का पट्टा दिया जा चुका है। शेष 11 गांवों का सर्वेक्षण किया जा रहा है और इन गांवों के कुल 1339 परिवारों को जल्द ही जमीन का पट्टा मिल जाएगा.
इसी तरह गंजाम जिले की सोराडा तहसील के 22 गांवों की जमीन 1983 में जल संसाधन विभाग के नाम पर दर्ज की गई थी. आज 17 गांवों की जमीन राजस्व विभाग के पास चली गई है और उनका बंदोबस्त चल रहा है. इनमें से 962 लोगों को घर के लिए जमीन का पट्टा और 700 लोगों को प्लॉट के लिए जमीन का पट्टा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा आवंटित किया गया है. 26 और 27 अगस्त को 5टी चेयरमैन के दौरे के बाद सर्वे का काम तेज हुआ और लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान की प्रक्रिया शुरू हुई.
इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने हमेशा आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए दृढ़ प्रयास किया है और आपकी खुशी ही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है.