Breaking News

Aarop कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने समाचार पत्र में मुद्रित समाचार के आधार पर,मोहन यादव पर लगाए आरोप

*Aarop कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने समाचार पत्र में मुद्रित समाचार के आधार पर,मोहन यादव लगाए आरोप*
मोहन यादव पर जमीन कब्जे के आरोपों पर कांग्रेस ने घेरा
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पर जमीन कब्जे के गंभीर आरोपों पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी को घेरा है. जयराम ने पूछा कि क्या यही एमपी के लिए मोदी की गारंटी है?

बीजेपी ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बना दिया है. मोहन यादव को सीएम चुनने पर कांग्रेस ने मंगलवार को बीजेपी पर हमला बोला. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ उज्जैन मास्टरप्लान में बड़े पैमाने पर हेरफर समेत कई गंभीर आरोप हैं.

बीजेपी ने सोमवार को चौंकाते हुए ओबीसी नेता और तीन बार के विधायक मोहन यादव को मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुना है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक अखबार के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “चुनाव परिणाम के आठ दिन बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री चुना भी तो एक ऐसे व्यक्ति को जिस पर उज्जैन मास्टरप्लान में बडे पैमाने पर हेरफेर करने समेत कई गंभीर आरोप हैं.”
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, “सिंहस्थ के लिए रिजर्व 872 एकड़ जमीनों मे से उनकी जमीन को लैंड यूज बदलकर अलग किया गया.”
जयराम रमेश ने कहा, “इनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें यह गाली देते, धमकी देते और आपत्तिजनक बयान देते हुए दिख रहे हैं.” कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या यही मध्यप्रदेश के लिए ‘मोदी की गारंटी’ है?
मोहन यादव को सीएम पद के दावेदारों में नहीं देखा गया था. उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का करीबी माना जाता है और वह तीन बार के विधायक और ओबीसी के एक प्रमुख नेता हैं, जिनकी राज्य में आबादी 48 फीसदी से अधिक है. वह पहली बार 2013 में उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए और 2018 और फिर 2023 में विधानसभा सीट बरकरार रखी. बीजेपी विधायक निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे.

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …