International Train in India: भारत अपने पड़ोसी देशों में जाने के लिए ट्रेन की सुविधा देता है. भारत से नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ट्रेन चलती हैं.
दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ जिग्नेश पटेल की रपट महादण्ड के लिए संपादित भारत से बांग्लादेश के लिए भी लगातार कई ट्रेनें चल रही हैं. जबकि अप्रैल 2022 से भारत और नेपाल के बीच ट्रेन की शुरुआत हुई. हालांकि, पाकिस्तान के लिए दो ट्रेनें हैं, जिन पर फिलहाल
भारत के हर राज्य में ट्रेन की सुविधा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से सिक्किम तक हर जगह ट्रेन से सफर किया जा सकता है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) न सिर्फ देश बल्कि विदेश जाने की भी सुविधा देता है. आप भारत से अलग-अलग देश जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये जानते हैं, भारत से किन देशों के लिए ट्रेनें चलती हैं और इसके लिए बुकिंग कैसे की जा सकती है.
भारत अपने पड़ोसी देशों में जाने के लिए ट्रेन की सुविधा देता है. भारत से नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ट्रेन चलती हैं. अप्रैल 2022 से भारत और नेपाल के बीच ट्रेन की शुरुआत हुई. भारत से बांग्लादेश के लिए भी लगातार कई ट्रेनें चल रही हैं. हालांकि, पाकिस्तान के लिए दो ट्रेनें हैं, जिन पर फिलहाल रोक लगी हुई है, जिसकी वजह से यात्री भारत-पाकिस्तान के बीच ट्रेन से ट्रेवल नहीं कर पा रहे हैं.
*भारत-नेपाल के बीच ट्रेन*
भारत-नेपाल के बीच ट्रेन सेवा 02 अप्रैल 2022 से शुरू हुई है. भारत नेपाल रेल सेवा जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेल लाइन पर शुरू की गई है. ये ट्रेन भारत और नेपाल के बीच निर्माणाधीन जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास रेल परियोजना के प्रथम चरण में जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेलखंड जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास (69.08 किमी) रेल परियोजना का एक हिस्सा है. इसके लिए भारतीय नागरिकों को यात्रा के दौरान पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. हालांकि, नेपाल में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए टिकट आप स्टेशन से ले सकते हैं
जयनगर से ट्रेन सुबह 8:15 और दोपहर में 2:45 बजे जनकपुर के लिए रवाना होती है. जयनगर से जनकपुर जाने में एक घंटा 20 मिनट और जनकपुर से जयनगर आने में एक घंटा 40 मिनट समय लगता है. ये एक दिन में दो फेरे लगाती है. वहीं, जनकपुर से सुबह 11:05 और शाम 5:35 बजे जयनगर के लिए ट्रेन खुलती है.
*भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेनें*
मैत्री एक्सप्रेस- ये ट्रेन भारत और बांग्लादेश के बीच चलती है, जो पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बांग्लादेश के ढाका तक चलती है. ये हफ्ते में एक बार चलती है और 375 किलोमीटर का रूट 9 घंटे में पूरी करती है. ट्रेन दो नदियां जमुना और पद्म नदी से ऊपर गुजरती है.
बंधन एक्सप्रेस- ये ट्रेन 2017 में शुरू हुई है. जो कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना तक जाती है. इससे पहले भी ये ट्रेन चलती थी, लेकिन साल 1965 में इसकी सर्विस को बंद कर दिया गया था.
मिताली एक्सप्रेस- ये ट्रेन भारत के जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी से बांग्लादेश के ढाका तक चलती है. इस ट्रेन की सर्विस हर हफ्ते में एक बार चलती है. इस ट्रेन के जरिए 513 किलोमीटर तक का रास्ता तय किया जाता है.
इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होती है. इसका टिकट आप स्टेशन पर जाकर ही खरीद सकते हैं और कुछ दस्तावेज चेक होने के बाद ही ट्रेन में बैठने की इजाजत मिलती है.
भारत-पाकिस्तान के बीच ट्रेन
भारत और पाकिस्तान के बीच भी दो ट्रेन सर्विस हैं. एक ट्रेन समझौता एक्सप्रेस है और एक थार एक्सप्रेस. समझौता एक्सप्रेस हफ्ते में दो बार दिल्ली, अटारी से पाकिस्तान के लाहौर तक जाती है. वहीं, थार एक्सप्रेस भगत की कोठी (जोधपुर, राजस्थान) से कराची तक जाती है. हालांकि, फिलहाल इन ट्रेनों पर रोक है. इन ट्रेन में सफर करने के लिए भी पहले पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होती है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण 9 अगस्त 2019 से इन ट्रेनों पर रोक लगी हुई है.