Breaking News

Sukhdev Gogamedi सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्‍या कांड का गुरुग्राम कनेक्शन, भोंडसी जेल में बंद 3 शूटरों को साथ ले गई राजस्थान पुलिस

Sukhdev Gogamedi
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्‍या कांड का गुरुग्राम कनेक्शन, भोंडसी जेल में बंद 3 शूटरों को साथ ले गई राजस्थान पुलिस

जयपुर से रोहिताश की रपट भोपाल से वैंकटेश शारदा के द्वारा संपादित महादण्ड के लिए
क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस ने इस वारदात के लिए महेंद्रगढ़ के ही गिरोह का इस्तेमाल किया है। फिलहाल राजस्थान पुलिस ने तीन शूटरों को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है।
तीनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं
तीनों को रिमांड पर लेकर गई राजस्थान पुलिस
1 दिसंबर को इन तीनों शूटरों को अरेस्ट किया था

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर के बाद रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे हत्यारे।
गुरुग्राम: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड में गुरुग्राम कनेक्शन भी सामने आया है। जयपुर पुलिस ने गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तीन शूटरों को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। रविवार को जयपुर पुलिस इन्हें गुरुग्राम जेल से अपने साथ ले गई। ये तीनों आरोपी महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी एरिया के रहने वाले हैं। इनके नाम रेवाड़ी के भांडेर गांव निवासी संदीप उर्फ सुमित, महेंद्रगढ़ के रहआड़आवआस निवासी भवानी सिंह उर्फ रोनी और कोथल खुर्द निवासी राहुल हैं। तीनों को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 1 दिसंबर को ही अवैध हथियारों के साथ अरेस्ट किया था।
सीकर से पकड़े शूटर से पूछताछ के बाद पकड़े गए थे तीनों
पुलिस की वर्दी पहनकर अपहरण और डकैती की वारदात करने निकले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटरों को 31 मई 2023 की रात भोंडसी एरिया से अरेस्ट किया गया था। जिसके बाद उसी रात 3 अन्य शूटरों को सदर थाना के एरिया से अरेस्ट किया गया। इसी केस में जांच करते हुए 28 नवंबर को गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस की मदद से राजस्थान के सीकर से 1 लाख के इनामी बदमाश महेंद्रगढ़ के गुढा गांव निवासी विकास उर्फ विक्की को अरेस्ट किया था। विकास पर लूट, डकैती, मारपीट, चोरी, अपहरण व आर्म्स एक्ट के 10 से अधिक केस दर्ज हैं। विकास से पूछताछ के बाद ही 1 दिसंबर 2023 को क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस गैंग से जुड़े तीन अन्य शूटरों को पकड़ा। इन तीन शूटरों में से संदीप उर्फ सुमित के पास से पुलिस को 4 गोली व दो मैगजीन मिली। भवानी सिंह से पिस्टल और राहुल से भी पिस्टल जब्त की गई। तीनों पर रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ में कई केस दर्ज हैं और ये जेल भी जा चुके हैं।

गैंगस्टर लॉरेंस ने महेंद्रगढ़ के छोटे गिरोह से कराई राजस्थान में वारदात
जयपुर में 5 दिसंबर को सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या उनके घर में मिलने के बहाने पहुंचे शूटरों ने कर दी थी। सोशल मीडिया के जरिये लॉरेंस बिश्नोई के साथी रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली। राजस्थान पुलिस ने दो दिन पहले महेंद्रगढ़ के ही सुरेशी पिलानिया को केस में अरेस्ट किया। इस पर आरोप हत्या करने वाले शूटर नितिन फौजी व रोहित राठौड़ को जयपुर में मदद करने, ठहराने, भागने में मदद करने का लगाया गया है। नितिन फौजी भी महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। अब महेंद्रगढ़ कनेक्शन के चलते ही राजस्थान पुलिस ने गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद लॉरेंस गैंग से जुड़े तीन शूटरों को रिमांड पर लिया है। ये तीनों महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी के रहने वाले हैं।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …