Breaking News

News:PNB पीएनबी के शाखा प्रबंधक सहित चार पर मुकदमा, कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया प्रकरण

News:PNB पीएनबी के शाखा प्रबंधक सहित चार पर मुकदमा, कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया प्रकरण

देहरादून ब्यूरो, योगी मलिक की रपट भोपाल से राधावल्लभ शारदा के साथ

रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और गाली-गलौज, धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि साजिश के तहत लोन के लिए रिश्तेदार ने प्रबंधक व अन्य के साथ मिलकर संपत्ति के दस्तावेज बंधक बनवा दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, अमित कुमार निवासी ग्राम श्यामपुर नौआबाद थाना श्यामपुर हाल पुरुषोत्तम विहार कनखल ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हरीश कुमार निवासी संदेश नगर कनखल उसका रिश्तेदार है। उसने वर्ष 2017-18 में पीएनबी शाखा शिवालिक नगर में लोन के लिए आवेदन किया था। गारंटर के तौर पर उससे मकान के मूल दस्तावेज लेकर कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा दिए। लोन अदा न करने पर बैंक ने संपत्ति को कब्जे में लेकर वसूली नहीं की, बल्कि उसके मकान की नीलामी शुरू कर दी।
आरोप जानकारी जुटाने पर मालूम हुआ कि हरीश ने बैंक से सांठगांठ कर अपनी संपत्ति के कागज निकालकर उसके मकान के दस्तावेज बंधक बनवा दिए। बिजली का कनेक्शन भी ले लिया। बीते छह सितंबर को शिवालिक नगर में हरीश ने उससे गाली-गलौज कर धमकी दी। तब हरीश ने कहा बैंक मैनेजर से अच्छी सांठगांठ होने के चलते उसने लोन में अमित की संपत्ति को बंधक बनवा दिया।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी अज्ञात पीएनबी शाखा प्रबंधक, हरीश कुमार, सुमित सिंह निवासी नहटौर बिजनौर, रवि कुमार निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।I

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …