*GST – जीएसटी में 3497 करोड़ की उगाही, नवंबर तक जुटाए 1730 करोड़, केंद्र को चुकाई इतनी रिकवरी
203 करोड़ की*
नागपुर से कपिल माहेश्वरी सी ए की रपट
आबकारी विभाग ने जीएसटी उगाही में बड़ी छलांग लगाई है। एसजीएसटी में 12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ नवंबर महीने तक 1730 करोड़ 77 लाख रुपए की उगाही दर्ज हुई है, जबकि बीते साल नवंबर महीने तक विभाग ने 1547 करोड़ 41 लाख रुपए एसजीएसटी के माध्यम से जुटाए थे। दोनों सालों के बीच 183 करोड़ 36 लाख रुपए का अंतर आया है। आईजीएसटी यानी इंटीगेटिड गुड्स एंड सर्विस टैक्स में हालांकि चार फीसदी की गिरावट जरूर नजर आ रही है, लेकिन आईजीएसटी में नवंबर महीने तक की उगाही 1969 करोड़ 90 लाख रुपए पहुंच गई है। आबकारी और कराधान विभाग ने आईजीएसटी के एवज में केंद्र को 203 करोड़ 45 लाख रुपए की रिकवरी भी चुकता की है। इस तरह आबकारी और कराधान विभाग अब 3497 करोड़ 22 लाख रुपए के कुल उगाही तक पहुंच गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में राजस्व जुटाने का कुल लक्ष्य 6264 करोड़ रुपए है। विभाग को आगामी चार महीनों में 2767 करोड़ रुपए अर्जित करने हैं।
मौजूदा वित्तीय वर्ष की बात करें, तो अप्रैल महीने में 592 करोड़, मई में 409 करोड़, जून में 412 करोड़, जुलाई में 446 करोड़, अगस्त में 406 करोड़, सितंबर में 338 करोड़ और अक्टूबर में 516 करोड़ रुपए की वसूली जीएसटी में हुई है। नवंबर महीने में उगाही करीब 378 करोड़ रुपए रही है। गौरतलब है कि आपदा की वजह से आबकारी विभाग को जुलाई और सितंबर महीने में नुकसान उठाना पड़ा था। जुलाई में पांच प्रतिशत, जबकि सितंबर में सात प्रतिशत घाटा राजस्व में रहा था। अक्तूबर महीने में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद आबकारी विभाग का बढ़ता राजस्व घाटा, अब दो प्रतिशत पर सिमट गया है और नवंबर में विभाग ने राजस्व घाटे को पूरा कर लिया है तथा विभाग मुनाफे की तरफ बढ़ रहा है। बीते साल के मुकाबले 72 करोड़ 90 लाख रुपए की बढ़ोतरी राजस्व में दर्ज हो गई है। आबकारी कराधान विभाग के राज्य आयुक्त युनुस ने बताया कि जीएसटी उगाही में आपदा के बाद लगातार सुधार देखा गया है। (एचडीएम)