Breaking News

West Bengal: 4716 करोड़ रुपये के फर्जी GST चालान रैकेट का भंडाफोड़; चार ऑपरेटर बंदी, 801 करोड़ की टैक्स चोरी

West Bengal: 4716 करोड़ रुपये के फर्जी GST चालान रैकेट का भंडाफोड़; चार ऑपरेटर बंदी, 801 करोड़ की टैक्स चोरी

1941 के बाद निदेशालय के इतिहास में यह पहली बार गिरफ्तारियां सीधे इसके जांच ब्यूरो के तहत की गई हैं। निदेशालय ने बताया कि बताया कि इससे पहले गिरफ्तारी के लिए पुलिस की मदद ली जाती थी।

पश्चिम बंगाल के वाणिज्यिक कर निदेशालय (राज्य जीएसटी) ने 4,716 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी चालान रैकेट का भंडाफोड़ किया है और चार प्रमुख ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। 1941 के बाद निदेशालय के इतिहास में यह पहली बार गिरफ्तारियां सीधे इसके जांच ब्यूरो के तहत की गई हैं। निदेशालय ने बताया कि बताया कि इससे पहले गिरफ्तारी के लिए पुलिस की मदद ली जाती थी।
वाणिज्यिक कर निदेशालय के आयुक्त खालिद अनवर ने पीटीआई को बताया, ”दोनों मामलों में 801 करोड़ रुपये की कर चोरी शामिल है।” अतिरिक्त आयुक्त सुदेशना मुखोपाध्याय ने कहा कि रैकेटों में कुल कारोबार 4,716 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया है।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …