Amit Shah भारत के गृहमंत्री अमित शाह से विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बात हुई – विजयवर्गीय
भोपाल से राधावल्लभ शारदा एवं जिग्नेश पटेल की रपट विधान सभा चुनाव के परिणाम कल सायंकाल तक साफ हो जाएगा कि सरकार किस प्रदेश में किसकी बनेगी इससे पहले कल दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक में 2024 की तैयारियां शुरू कर दी गई है और इसी पर भारत संकल्प यात्रा की रणनीति तैयार हो गई है ।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार को चार राज्यों के साथ होगी. मतगणना होने से पहले आए एग्जिट पोल्स को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि राज्य में बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.।
चार राज्यों के चुनावों की मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली है और हर कोई इसका इतंजार कर रहा है. नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल्स के बाद से ही राजनीतिक दलों की सक्रियता और बयानबाजी अचानक से बढ़ गई है. इस बीच कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्हें एग्जिट पोल से कोई मतलब नहीं है बल्कि मतदाताओं पर भरोसा है. कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मतगणना के दौरान सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि 130 से ज्यादा सीटें आएगी कांग्रेस की .. कल तक इंतजार करिए आप लोग .. बीजेपी राजनीति नहीं करती है.
वहीं नतीजों से पहले भी बीजेपी खेमे में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बंद कमरे में एक बैठक हुई. बैठक को लेकर विजयवर्गीय की सफाई भी आई है. उन्होंने कहा, ‘अमित शाह से मेरी चुनाव संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई बल्कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा हुई. हमें पूरा विश्वास है कि सरकार हमारी बनेगी. कांग्रेस पूरे प्रदेश में अपना बहुमत खो चुकी है. अगर कांग्रेस 75 सीट पा गई तो मुझे आश्चर्य होगा.कांग्रेस चुनाव हार चुकी है इसलिए उसने अभी से ईवीएम का बहाना बनाना शुरू कर दिया है. उन्हें अपना आत्मचिंतन करना चाहिए.’