India Exit Poll: के अनुसार भाजपा को मिलेगी 152 सीट
सभी चैनल मध्यप्रदेश में भाजपा कांग्रेस में टक्कर की खबर चला रहे हैं परन्तु इंडिया एक्जिट पोल भाजपा कोह 152 सीटें दे रहा है।
साइकिल, हाथी और आरी, कमलनाथ के ड्रीम पर भारी… मध्य प्रदेश में शिवराज ने कैसे खिला दिया कमल?
मध्य प्रदेश में बीजेपी बंपर वापसी कर सकती है. राज्य में 18 साल से बीजेपी की सरकार है. 2018 में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं और छोटे दलों के सहयोग से सरकार बनाई थी. हालांकि, सत्ता का उलटफेर हुआ और कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाई और उन्हीं छोटे दलों ने बीजेपी को भी समर्थन देकर चौंका दिया था. इस बार चुनाव में विपक्षी एकजुटता की चर्चा के बीच कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्वीप करने जा रही है. यहां चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सकते हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी मध्य प्रदेश में जबरदस्त जनादेश के लिए तैयार है. हालांकि, नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के रुझान ने सियासी समीकरण और गुणा-भाग की चर्चाओं को तेज कर दिया है. कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन में फूट होने से कांग्रेस और कमलनाथ को जबरदस्त नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (चुनाव चिह्न हाथी) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (चुनाव चिह्न आरी) ने रही-सही कसर पूरी कर दी. इन छोटे दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा पहुंचते देखा जा रहा है. जानिए मध्य प्रदेश को लेकर क्या संदेश दे रहा है एग्जिट पोल…
राज्य में 230 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की जरूरत होगी. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी 140-162 सीटें जीत सकती है. जबकि कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही कांग्रेस 68-90 सीटों के अनुमान के साथ काफी पीछे है. बीजेपी के लिए औसत सीट अनुमान 152 है और कांग्रेस के लिए 76 है.
