*Modi अब गांव-गांव में ‘दीदी’ उड़ाएंगी ड्रोन, 2161 करोड़ रुपये होंगे खर्च,*
दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी की रपट महादण्ड के लिए
जानें क्या है प्लान पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2023 को लाल किले से दिए भाषण में महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन टेक्नोलॉजी से सशक्त बनाने का ऐलान किया था। मोदी कैबिनेट ने विमन सेल्फ ग्रुप को ड्रोन देने की परियोजना को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो वर्षों के लिए 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराने की एक केंद्रीय योजना को मंजूरी दे दी है। परियोजना का खर्च 1,261 करोड़ रुपये होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार (29 नवंबर 2023) को बताया कि मंगलवार (28 नवंबर 2023) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कि इस’योजना का मकसद 2024-25 से 2025-2026 के दौरान किसानों को कृषि उद्देश्य के लिए किराए की सेवाएं प्रदान करने के लिए 15,000 चयनित महिला एसएचजी को ड्रोन प्रदान करना है।’
ड्रोन से मिलेगा स्थाई व्यवसाय और बढ़ेगी आजीविका
प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत स्वीकृत पहले 15,000 एसएचजी को स्थायी व्यवसाय तथा आजीविका सहायता प्रदान करेगी। इससे वे प्रति वर्ष कम से कम 1,00,000 रुपये की अतिरिक्त आय अर्जित करने में सक्षम होंगे। इन ड्रोन का इस्तेमाल खेती में मदद के लिए किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में लाल किले से एसएचजी को ड्रोन टेक्नोलॉजी से सशक्त बनाने की घोषणा की थी। लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए भाषण में पीएम ने कहा था कि सरकार महिला स्वयं सहायता ग्रुप के साथ मिलकर काम कर रही है और इसका लक्ष्य गांवों में 2 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का है।
पीएम ने जानकारी दी थी कि अभी देशभर में SHGs ग्रुप के साथ 10 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं। पीएम ने कहा था, ‘आज गांवों में आप बैंक में एक दीदी, आंगनवाड़ी में और दवाइयों को मुहैया कराने वाली एक दीदी आसानी से देख सकते हैं।’