Breaking News

Dhar मांडव के वरिष्ठ पत्रकार सोमनाथ तिवारी एवं सुनील तिवारी पर हमला।*

*मांडव के वरिष्ठ पत्रकार सोमनाथ तिवारी एवं सुनील तिवारी पर हमला।*
20 नवंबर 20230 की शाम को 6:30 से 7:00 बजे के बीच होटल शिवानी के मालिक अतेंद्र जायसवाल रितेश जायसवाल राहुल जायसवाल चंदन नरेंद्र जयसवाल सुभाष जायसवाल जायसवाल के द्वारा पत्रकार सोमनाथ तिवारी एवं अधिमान्य पत्रकार सुनील तिवारी के परिवार जनों के साथ धार धार हथियार से लैस होकर हमला किया गंभीर चोट आने के बाद धार रेफर किया गया जहां प्राइवेट इलाज किया गया है धारदार हथियार से सुनील तिवारी के सर में 17 टांके लगे हैं एवं तीन जनों को फेक्चर हुआ है क्रमशः हाथ एवं पैरों में और चार जनों को सिर में इंजरी हुई है आपसे निवेदन है की आईजी साहब से यह कह दे कि उनके खिलाफ जो हल्की धाराएं के साथ 326एवं307 धारा लगे उसके साथ ही हमारे ऊपर भी धाराएं लगाकर अपराधदर्ज किया गया है जब कि हम लोग फरियादी हैं यह लोग आदतन अपराधी है और इनपर जिला बदर एवं गुंडा लिस्ट की कार्रवाई कई बार हुई है अपराधी लोग हैं कई बार इन्होंने परिवार के ऊपर जानलेवा हमला किया है अपराधिक प्रवृत्ति के होने के कारण इनके पुलिस रिकॉर्ड भी खराब है

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …