Breaking News

सफेद और चमकीले दांतों के लिए नीम की दतोन करें

  1. *इंदौर की जनता चाहती है कि इस बार कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बने - मेंदोला* इंदौर से महादण्ड. काम के लिए रजनी खेतान की रपट मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. यहां कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में कमलना को आगे किया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला ने कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है. बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है. इंदौर और राऊ में जो घटनाएं हो रही है. इसमें कांग्रेस का हाथ है. भारतीय जनता पार्टी विकास और जनहितेषी योजनाओं के आधार पर जनता के बीच जाती है. जब रमेश मेंदोला के सामने मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में कैलाश विजयवर्गीय के नाम को रखा गया तो उन्होंने कहा कि मैं खुद ही नहीं बल्कि पूरा इंदौर चाहता है कि कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बनें. रमेश मेंदोला ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय को कई महत्वपूर्ण पदों से नवाजा है. इंदौर की जनता चाहती है कि, कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बने. कैलाश विजयवर्गीय को जब पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव बनाया था उस समय उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मजाकिया लहजे में कहा था कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष तो मुझे कुछ और बनाना चाहते थे मगर उन्होंने यह खुद कहा है कि, अभी इसी पद से काम चला लीजिए.*आज भी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में नीम की दतोन से दांत साफ किए जाते हैं पढ़ें नीम के लाभ* नीमच से महादण्ड के लिए डॉ जीवन कोशिक की रपट ब्रश करने के बाद भी नहीं हटती दांतों की पीली परत तो सिर्फ हफ्तेभर लगा लें ये चीज, कुदरती सफेद हो जाएंगे दांत
    पीले दांतों से हर कोई नफरत करता है. बहुत से लोग दांतों के पीलेपन से परेशान हैं, लेकिन एक घरेलू नुस्खा है जिसकी मदद से दांतों को नेचुरल तरीके से चमकदार सफेद बनाया जा सकता है.

दांतों को सफेद चमकदार बनाने के लिए नीम लगाएं.
: दांतों की पीलापन छुपाने के लिए हम न जाने क्या क्या नहीं करते हैं. कई बार दांत ब्रश करने के बाद भी पीले ही नजर आते हैं और धीरे-धीरे ये पीलापन दांतों को हमेशा के लिए जकड़ लेता है. ऐसे में न सिर्फ हम दूसरों के सामने मुस्कुराने से बचते हैं बल्कि ज्यादा बात करना भी पसंद नहीं करते हैं. हालांकि दांतों का पीलापन हटाने के तरीके कई हैं. कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से दांतों को चमकदार बनाया जा सकता है. सफेद दांत हर कोई पाना चाहता है. दांतों की सफेदी हमारी पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा देती है. लंबे समय तक दांतों पर पीली परत जमने से कैविटी की समस्या हो सकती है. दांतों में कैविटी के साथ-साथ सांसों से दुर्गंध का भी सामना करना पड़ सकता है. पीले दांतों को चमकदार सफेद बनाने की बात करें तो एक ऐसा नेचुरल कुदरती तरीका है कमाल कर सकता है.
दांतों का पीलापन हटाने के लिए नीम
सबसे अच्छा तरीका प्राकृतिक है नीम. इस प्राकृतिक जड़ी बूटी का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. नीम आपके दांतों के लिए चमत्कार कर सकता है, क्योंकि इसमें सूजनरोधी, एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं. यहां पीले दांतों पर नीम का इस्तेमाल करने के कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप सफेद चमकदार दांत पा सकते हैं.
कड़वी स्वाद वाली पत्तियां आपके मसूड़ों में बनने वाले प्लाक और टार्टर को खत्म करने का काम कर सकती हैं, जो सांसों की दुर्गंध का मूल कारण हैं और बाद में कैविटी को जन्म देती है. आप नीम के पत्तों के पेस्ट से ब्रश कर सकते हैं.
हेल्दी दांतों के लिए आप नीम की छाल को चबा सकते हैं. यह न केवल दंत रोगों से लड़ता है, बल्कि कैविटी को भी रोक सकता है, जो आज सबसे आम दांतों की समस्या बनी हुई है. ये दांतों को चमकदार बनाने में भी मददगार है.
यह टीथ हेल्थ के लिए भारत में उपयोग की जाने वाली सबसे पुरानी विधियों में से एक है. मसूड़ों की बीमारियों से बचने और दांतों को सफेद करने के लिए आप नीम की टहनियों से अपने दांत साफ कर सकते हैं. नीम की टहनियां आपको अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से आसानी से मिल जाएंगी.

  1. नीम पाउडर

    नीम पाउडर पारंपरिक रूप से सूखे नीम के पत्तों को पीसकर बनाया जाता है. पेस्ट बनाने के लिए बस एक चम्मच नीम पाउडर में एक चम्मच बेकिंग सोडा और पानी मिलाएं. चमकदार और साफ दांत पाने के लिए इस घरेलू टूथपेस्ट से ब्रश करना है।*इंदौर की जनता चाहती है कि इस बार कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बने - मेंदोला* इंदौर से महादण्ड. काम के लिए रजनी खेतान की रपट मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. यहां कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में कमलना को आगे किया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला ने कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है. बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है. इंदौर और राऊ में जो घटनाएं हो रही है. इसमें कांग्रेस का हाथ है. भारतीय जनता पार्टी विकास और जनहितेषी योजनाओं के आधार पर जनता के बीच जाती है. जब रमेश मेंदोला के सामने मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में कैलाश विजयवर्गीय के नाम को रखा गया तो उन्होंने कहा कि मैं खुद ही नहीं बल्कि पूरा इंदौर चाहता है कि कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बनें. रमेश मेंदोला ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय को कई महत्वपूर्ण पदों से नवाजा है. इंदौर की जनता चाहती है कि, कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बने. कैलाश विजयवर्गीय को जब पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव बनाया था उस समय उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मजाकिया लहजे में कहा था कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष तो मुझे कुछ और बनाना चाहते थे मगर उन्होंने यह खुद कहा है कि, अभी इसी पद से काम चला लीजिए.

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …