*निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र कर्मचारियों पेंशनर्स को मिलेगा दीपावली तोहफा*
फिर बढ़ेगा राज्य के कर्मचारियों-पेंशनर्स का महंगाई भत्ता, डीए बढ़कर होंगे 46 फीसद, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश, एरियर का होगा भुगतान
7 लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार का निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा है।
देश
केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में वृद्धि की जा चुकी है। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक राज्य सरकार द्वारा भी DA में वृद्धि के आदेश जारी किए जा चुके हैं। अब विधानसभा चुनाव के बीच राज्य के सीएम ने डीए पर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के सामान्य महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया जा चुका है।
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इन्हें मिलेगा ‘पुरानी…
लाखों कर्मचारियों को समय से पूर्व होगा वेतन का भुगतान, सरकार…
निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के साथ ही कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में चार फीसद का इजाफा किया जाएगा। जिसके साथ उनके DA बढ़कर 46% हो जाएंगे। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सातवें वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा है। महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को उनके मूल वेतन पर उपलब्ध कराया जाता है।