केंद्र सरकार ने कई अधिकारियों के विभाग बदले
दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी की रपट महादण्ड के लिए आईएएस हितेश मकवाना बने भारत के महासर्वेक्षक, अभिषेक सिंह को गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया
कार्मिक मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक पद के लिए भर्ती नियमों को कुछ समय तक टालते हुए मकवाना को अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत भारतीय सर्वेक्षण विभाग का महासर्वेक्षक नियुक्त किया गया है।
केंद्र ने बड़े नौकरशाही फेरबदल के तहत आईएएस हितेश कुमार एस मकवाना को भारत का महासर्वेक्षक (सर्वेयर जनरल) नियुक्त किया है। तमिलनाडु कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी मकवाना वर्तमान में गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।
कार्मिक मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक पद के लिए भर्ती नियमों को कुछ समय तक टालते हुए मकवाना को अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत भारतीय सर्वेक्षण विभाग का महासर्वेक्षक नियुक्त किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह को अब गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, असम मेघालय कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी नीरज वर्मा को दूरसंचार विभाग में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का प्रशासक बनाया गया है। कर्नाटक कैडर के 1998 बैच के आईएएस अधिकारी ऋत्विक रंजनम पांडे को 16वें वित्त आयोग, आर्थिक मामलों के विभाग के एडवांस सेल के लिए विशेष कर्तव्य अधिकारी बनाया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल को विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।
पल्लवी जैन गोविल बनीं महानिदेशक
मध्य प्रदेश कैडर की 1994 बैच की आईएएस अधिकारी पल्लवी जैन गोविल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में हाइड्रोकार्बन की महानिदेशक होंगी। रूपिंदर बरार कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे, दीप्ति गौड़ मुखर्जी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया। सुदीप जैन को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में अमित कुमार घोष को अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।
शकील पी अहमद को कपड़ा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। गीतांजलि गुप्ता नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव होंगी, कार्लिन खोंगवार देशमुख को ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव और राजीव कुमार मित्तल को परमाणु ऊर्जा विभाग में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार बनाया गया है। इसके अलावा श्रीकांत नागुलापल्ली को बिजली मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, राहुल शर्मा को कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव और मनमीत कौर नंदा को कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
चार अधिकारियों के इन-सीटू अपग्रेडेशन को भी मिली मंजूरी
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने चार अधिकारियों के इन-सीटू अपग्रेडेशन को भी मंजूरी दे दी है। इनमें अनीता सी मेश्राम उर्वरक विभाग में अतिरिक्त सचिव, पंकज कुमार बंसल सहकारिता मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। वहीं विशाल चौहान अतिरिक्त सचिव के पद व वेतन पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में सदस्य (प्रशासन) होंगे। आकाश त्रिपाठी को अतिरिक्त सचिव के रैंक और वेतन में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के माईगॉव का सीईओ बनाया गया है।