Breaking News
आचार्य प्रमोद कृष्णम -कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिंदू और राम से ही नफरत...

आचार्य प्रमोद कृष्णम -कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिंदू और राम से ही नफरत…

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बयान जारी करते हुए नए विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में कुछ बड़े नेता ऐसे हैं जिन्हें हिंदू शब्द से ही नफरत है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ कांग्रेसी ऐसे नेता हैं, जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं बल्कि भगवान राम से भी नफरत है। इसके साथ ही आचार्य ने गांधी परिवार और प्रियंका गांधी को लेकर भी बात रखी।
गाजियाबाद में प्रमोद कृष्णम ने समाचार एजेंसी ANI के सवाल के जवाब में कहा, ‘कोई भी मंदिर जाकर हिंदू नहीं बनता और ना ही मस्जिद जाकर कोई मुसलमान बन जाता है। जिसे जीसस में यकीन ना हो वह इसाई नहीं हो सकता और पैगंबर को ना मानने वाला मुसलमान नहीं हो सकता है। ठीक इसी तरीके से जो भगवान राम से नफरत करता हो वह हिंदू नहीं हो सकता।
आचार्य प्रमोद कृष्णम  -कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिंदू और राम से ही नफरत...

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …