Journalist प्रबाल सक्सेना पत्रकारिता के जीवंत हस्ताक्षर को आज दशहरे पर सम्मानित किया गया।
भोपाल – नागरिक कल्याण समिति भोपाल के द्वारा भोपाल के दशहरा मैदान टी टी नगर में प्रति बर्षानुसार आयोजित दशहरा समारोह में भोपाल नगर गुफा मंदिर के लाभ प्रतिष्ठित संत श्रद्धेय रामप्रवेश दास जी द्वारा श्री प्रवाल सक्सेना का सम्मान किया गया।
श्री प्रवाल सक्सेना पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार 30 वर्षों से भी अधिक समय से अपनी लेखनी से भोपाल की समस्याओं को उठाकर पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है
आज प्रवाल सक्सेना वह नाम है जिसको पहचान की आवश्यकता हो ।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार राधावल्लभ शारदा जो कि नागरिक कल्याण समिति , भोपाल के संरक्षक सदस्य हैं, पत्रकार संदीप पाठक, सरस्वती चंद्र एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि विशेष तौर से मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग प्रदेश, भाजपा के महामंत्री एवं विधायक भगवान दास सबनानी, सांसद आलोक शर्मा ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ,पीसी शर्मा एवं समिति के पदाधिकारी एवं पूर्व पार्षद सोनू भाभा ,अजय श्रीवास्तव नीलू शामिल रहे