Breaking News

Sener आईएएस अनुराग जैन बने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव । एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने रखी मांग।

Sener आईएएस अनुराग जैन बने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव । एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने रखी मांग।

अनुराग जैन, 1989 बेच के आई ए एस अधिकारी, को मध्य प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। आज (30 सितंबर) को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके नाम पर सहमति दी है। तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए राज्य सरकार ने आज उनकी नई प्रतिनियुक्ति के संबंध में आदेश जारी कर दिया। अनुराग जैन का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। 30 सितंबर यानी आज मौजूदा मुख्य सचिव वीरा राणा का सर्विस एक्सटेंशन खत्म गया। 30 मई 2020 से अनुराग जैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।
मुख्य सचिव पद के लिए अनुराग जैन के साथ-साथ राजेश राजौरा, मोहम्मद सुलेमान, एस एन मिश्रा
और जे एन कंसोटिया के नाम भी चर्चा में थे ।
श्री अनुराग जैन जब भोपाल कलेक्टर थे तब पत्रकारों की यूनियन ने भोपाल के जयप्रकाश नारायण चिकित्सालय में तत्कालीन सांसद श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी की सांसद निधि से दो पत्रकार प्राइवेट वार्ड का निर्माण कराया था।
आज एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ‌ के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई जिसमें नव नियुक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन को बधाई दी गई और पत्रकारों से संबंधित एक व्यवस्था जो पूर्व में थी उस व्यवस्था को पुनः पूरी करने के लिए निवेदन सर्वानुमति से किया ।
नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन से निवेदन है कि जयप्रकाश नारायण चिकित्सालय में दो प्राईवेट वार्ड सर्व सुविधायुक्त निःशुल्क आरक्षित करने के आदेश करने का निवेदन है।
आज की बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा, कार्यकारी अध्यक्ष संदीप पाठक, प्रांतीय संगठन महासचिव श्री प्रवाल सक्सेना, भोपाल संभाग के अध्यक्ष श्री रमेश जोशी, संभागीय उपाध्यक्ष सुश्री राखी बाला, संतोष साहू, अश्विनी कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, भोपाल जिला इकाई के अध्यक्ष श्री सरस्वती चंद्र सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

About Mahadand News

Check Also

letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को लिखा पत्र*

*letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव …