Breaking News
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 37;

MP एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में द्वितीय लाइन आवश्यक क्योंकि पदाधिकारियों की अनुपस्थिति में उनके स्थान पर किसी अन्य की उपस्थिति हो सकें – शारदा

MP एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में द्वितीय लाइन आवश्यक क्योंकि पदाधिकारियों की अनुपस्थिति में उनके स्थान पर किसी अन्य की उपस्थिति हो सकें – शारदा

एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की द्वितीय लाइन की शुरुआत प्रांतीय पदाधिकारियों की नियुक्ति से प्रारंभ।

भोपाल। बुधवार को अध्यक्ष पद का भार कम करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा जी ने प्रांतीय पदाधिकारियों की नियुक्ति कर नियुक्ति पत्र सोंपे और द्वितीय लाईन तैयार करने के संकेत दिए।

भोपाल में उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष के पद के लिए श्री संदीप पाठक को जवाबदारी सोंपी वहीं एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन को वृहद रूप देने के लिए अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठित करने के लिए प्रदेश संगठन महासचिव के पद पर श्री प्रवाल सक्सेना के साथ ही प्रांतीय संगठन सचिव के पद पर राकेश सक्सेना की नियुक्ति की।
बुधवार को भोपाल में एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यालय में सभी ने पदभार ग्रहण किया। और संगठन को गति देने की शपथ ली। इसी दौरान प्रान्ताध्यक्ष जी और नवनियुक्त प्रांतीय पदाधिकारियों की सहमति से राजगढ़ जिले के लिए रोशन खत्री को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर MPWJU के प्रान्तध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा जी ने कहा की पिछले कई दिनों से मैं एक बात पर जोर देते आया हूं कि प्रांतीय पदाधिकारी, संभागीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष अपने जिले में द्वितीय लाइन तैयार करें।
मित्रों को हो सकता है कि मेरी बात समझ में नहीं आई।
पिछले प्रांतीय आयोजनों में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति से हमें अंदाज लगाने की आवश्यकता है।
यदि हम द्वितीय लाइन तैयार करते तो हो सकता है कि मुझे लिखने कि आवश्यकता नहीं होती।
हम पदाधिकारी है यदि हम यूनियन के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहें हैं तो पदाधिकारी होने के नाते हमारा दायित्व होता है कि हम किसी अन्य मित्र को भेजें।
इस प्रक्रिया का पालन करते तो सम्मेलन में क्या हुआ, भविष्य की क्या रुपरेखा तैयार की। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन बड़े समाचार पत्रों में काम करने वाले शहरी पत्रकारों के लिए कुछ नहीं सोचता क्योंकि उन्हें किसी बात की चिंता नहीं है। उन्हें मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार वेतन की आवश्यकता नहीं है हो सकता है कि बहुत से पत्रकारों को जानकारी भी नहीं होगी।
खैर मैं मुद्दे पर आता हूं अब भविष्य में होने वाले एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय कार्यक्रमों में किसी भी जिला अध्यक्ष, संभागीय अध्यक्ष अथवा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य की अनुपस्थिति रहती है और उसके स्थान पर अन्य साथी नहीं आते हैं तो उन्हें अपने आप को पद मुक्त समझना होगा।
दादा ने कहा की भोपाल, उज्जैन एवं इंदौर के आयोजन से मैं संतुष्ट नहीं था। आयोजन करने पर कितना खर्च होता है,कितनी भागदौड़ होती है इसका अंदाजा उन मित्रों को है जो कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
अतः मेरा सभी पदाधिकारियों से विनम्र निवेदन है कि यदि हम यूनियन से जुड़े ग्रामीण अंचल के पत्रकारों के लिए कुछ करना चाहते हैं तो हमें द्वितीय लाइन तैयार करनी होगी।

इस दौरान प्रांतीय सचिव मैंने (माखन विजयवर्गीय) ने प्रांतीय मिडिया प्रभारी की नियुक्ति का भी सुझाव दिया ताकि प्रांतीय कार्यालय और यूनियन से संबंधित सूचनाएं तुरंत जारी की जा सके।

प्रांतीय कार्यालय में इस अवसर पर प्रांतीय सचिव माखन विजयवर्गीय, शांतिलाल नागर, गुफरान मंसूरी, जगदीश धाकड़, रोहित राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नव नियुक्त पदाधिकारीयों को उनके मोबाइल नंवर
श्री संदीप पाठक
मोबाइल 9425147011
श्री प्रवाल सक्सेना
मोबाइल नंवर 9893309935
श्री राकेश सक्सेना
मोबाइल नंवर 9425000151

पर बधाई दी जाती है तो हमारा आपसी परिचय बढ़ता है।
अतः मेरा सभी पदाधिकारियों से निवेदन है कि बधाई आवश्यक रूप से देना चाहिए, यह संदेश हमारे दादा प्रांतीय अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा जी ने विशेष निवेदन के साथ सभी पदाधिकारियों को दिया है।

About Mahadand News

Check Also

letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को लिखा पत्र*

*letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव …