*नव वर्ष के पूर्व की संध्या पर*
*मेरा अभिवादन स्वीकार करने का अनुरोध क्षमा याचना के साथ ..🌹🙏🌹*
*क्षमा करना अगर*
*आपके सम्मान मे*
*मुझ से कोई भूल हुई हो..*
*आज वि•स• 2080 का अंतिम दिन हैं। कल से नववर्ष विक्रम संवत 2081 प्रारंभ होने जा रहा है। मुझे उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने मुझे संवत् 2080 में अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहने में सहयोग दिया।, आप उन्हीं में से एक हैं , इसलिए आपका हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ।*
*हो सकता है कि जाने-अनजाने में मेरे किसी कर्म, वचन अथवा व्यवहार से आप को दुख हुआ हो अथवा कष्ट हुआ हो, तो उसके लिए मैं आपसे क्षमा प्रार्थी हूं।🌹*
*विश्वास है कि आगामी विक्रम संवत् 2081 में भी आप का मार्गदर्शन , स्नेह , सहयोग, प्यार , पूर्व की भांति मुझे मिलता रहेगा।🌹*
राधावल्लभ शारदा
भोपाल