Breaking News

Badhti Umar ko Kaise Roke: ऐसे तरीके अपना सकते हैं जो बढ़ती उम्र को रोक तो नहीं सकता लेकिन इसको लाने में देरी कर सकता है                                                          

आपको एक ऐसे सुपरफूड के बारे में बताएंगे जो आपकी बढ़ती उम्र को रोक कर रखने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं इस सुपरफूड के बारे में-

आपके किचन में पाया जाने वाला मखाना एक ऐसा सुपरफूड है जो आपकी बढ़ती उम्र को रोकने में मदद कर सकता है. मखाने में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

एंटी-ऑक्सीडेंट

इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज से बचाने में मदद करते हैं और उम्र बढ़ने की प्रोसेस को स्लो कर देते हैं.

 

झुर्रियां

मखाने में विटामिन ई पाया जाता है जो चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है.

 

प्रोटीन

इसके अलावा मखाने में पाया जाने वाला प्रोटीन और आयरन होता है जो स्किन को बेहतर बनाता है और स्ट्रेस फ्री रखने में मदद करता है. इसमें पाए जाने वाले तत्व एजिंग की समस्या को भी कम करने में मदद करते हैं. ये ब्लड प्रेशर की समस्या को भी दूर करता है.

 

कैसे करें सेवन

आप अपनी डाइट में मखाने को कई तरीके से शामिल कर सकते हैं. आप दूध के साथ मखाने को पकाकर इसका सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा आप मखानों को देसी घी में फ्राई कर के भी इसका सेवन कर सकते हैं. *फायदा नहीं हो तो नुकसान भी नहीं होगा*,

राधावल्लभ शारदा

भोपाल

9425609484

About Mahadand News

Check Also

*Bhopal भोपाल के गैस पीड़ितों के साथ साज़िश है। सांसद भोपाल आलोक शर्मा को सुप्रीमकोर्ट के आदेश को पढ़कर वयान देना चाहिए*।

*Bhopal भोपाल के गैस पीड़ितों के साथ साज़िश है । सांसद भोपाल आलोक शर्मा को …