Breaking News

पदाधिकारियों के नाम खुला पत्र                                  वंदेमातरम्, पदाधिकारियों को मेरा नमस्कार,

पदाधिकारियों के नाम खुला पत्र                                  वंदेमातरम्, पदाधिकारियों को मेरा नमस्कार,

गर्मी का मोसम है अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
कल एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के भोपाल कार्यालय में कुछ पदाधिकारियों के साथ पत्रकारों की विशेष कर ग्रामीण अंचल के पत्रकारों की समस्या और समाधान पर विचार विमर्श हुआ। महत्वपूर्ण चर्चा हुई परंतु समाचार नहीं बन पाया तब मुझे एहसास हुआ कि प्रांतीय स्तर पर एक मीडिया प्रभारी की नियुक्ति होनी चाहिए।
मुझे जहां तक ज्ञात है लगभग सभी जिला इकाई में मिडिया प्रभारी का पद दिया गया है परन्तु आज तक किसी भी जिले के मीडिया प्रभारी ने यूनियन के समाचार पोस्ट नहीं किए, यदि मीडिया प्रभारी अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करते हैं तो तत्काल प्रभाव से मीडिया प्रभारी को पद मुक्त करना चाहिए और उसे संगठन में संगठनात्मक संरचना का काम दिया जा सकता है जो जिला इकाई के अध्यक्ष पर निर्भर है।
एक दो दिन में प्रदेश मीडिया प्रभारी की नियुक्ति होना संभव है।
बहुत से जिलों में जहां संभागीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी है उन जिलों में सदस्यता अभियान शुरू नहीं किया गया है ऐसा मुझे लगता है।
भोपाल में प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक में कार्य का वितरण किया गया था, मुझे सीहोर एवं राजगढ़ में इकाई गठित करना था मैंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
अन्य पदाधिकारियों ने भी जबावदारी ली थी परन्तु कोई ठोस परिणाम नहीं मिला यह एक चिंतनीय विषय है पदाधिकारियों से निवेदन है कि अपने अपने स्तर पर चिंतन करें।

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …